Move to Jagran APP

BSNL का धमाकेदार प्रीपेड प्लान, 300 दिन की वैधता के साथ मिलेगा रोज 2 जीबी डेटा, देगा Jio-Airtel को कड़ी टक्कर

BSNL के पास एक नहीं बल्कि कई शानदार प्रीपेड प्लान हैं। इन ही में से एक 400 रुपये से कम कीमत वाला रिचार्ज प्लान है जिसमें आपको 300 दिन की समय सीमा और प्रतिदिन 2 जीबी डेटा मिलेगा।

By Ajay VermaEdited By: Updated: Wed, 22 Dec 2021 08:08 AM (IST)
Hero Image
BSNL की प्रतीकात्मक फाइल फोटो दैनिक जागरण की है
नई दिल्ली, टेक डेस्क। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के पास जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को टक्कर देने के लिए एक प्रीपेड प्लान है। इसकी कीमत 400 रुपये से कम है। इसमें यूजर्स को 300 दिन की वैधता, एसएमएस और रोज 2 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा रिचार्ज प्लान में फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है।

बीएसएनएल का जबरदस्त प्रीपेड प्लान

बीएसएनएल के इस प्लान की कीमत 397 रुपये है। इसमें रोजाना 2 जीबी डेटा दिया जाएगा। यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा प्लान में 100 एसएमएस और पीआरबीटी की सुविधा दी जाएगी। इसमें यूजर्स को 300 दिन की समय सीमा मिलेगी, हालांकि प्रीपेड प्लान में मिलने वाली सेवाओं का उपयोग केवल 60 दिन तक ही किया जा सकेगा।

इन प्रीपेड प्लान को मिलेगी कड़ी टक्कर

एयरटेल का 359 रुपये वाला प्रीपेड प्लान : इस प्लान की समय सीमा 28 दिन की है। इसमें रोज 2 जीबी डेटा और 100 एसएमएस दिए जाएंगे। साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा प्लान के साथ अमेजन प्राइम वीडियो, एयरटेल एक्सट्रीम और विंक म्यूजिक की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दी जाएगी।

जियो का 419 रुपये वाला प्रीपेड प्लान : यह प्रीपेड प्लान 28 दिन की वैधता के साथ आता है। इसमें रोज 3 जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलेंगे। साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा प्लान के साथ जियो टीवी, सिनेमा, सिक्योरिटी और क्लाउड का एक्सेस मुफ्त में दिया जाएगा।

पिछले महीने लॉन्च हुआ ये ब्रॉडबैंड प्लान

आपको बता दें कि बीएसएनएल ने पिछले महीने 949 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया था। यह ब्रॉडबैंड प्लान ओटीटी ऐप की सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इसमें यूजर्स को 2000 जीबी डेटा 150 एमबीपीएस की स्पीड से मिलेगा। इसके अलावा ब्रॉडबैंड प्लान में बीएसएनएल सिनेमा प्लस, जी5 प्रीमियम, वूट सिलेक्ट, सोनी लिव प्रीमियम और यप टीवी की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगी।