BSNL छुड़ाएगा Jio के पसीने, सस्ते रिचार्ज के बाद अब किफायती फोन ला रही सरकारी कंपनी
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने Karbonn Mobiles के साथ पार्टनरशिप की है। कार्बन और बीएसएनएल मिलकर 4G कनेक्टिविटी वाला फीचर फोन लॉन्च करेंगे जिसके बाद यूजर्स को 4जी सर्विस यूज करने के लिए महंगे टच फोन की जरूरत नहीं होगी। बीएसएनएल इस फीचर फोन के साथ रिलायंस जियो के Bharat 4G फोन को कड़ी टक्कर मिलेगी।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Jio, Airtel, और Vi (वोडाफोन-आइडिया) के टैरिफ कीमतें बढ़ाने के बाद BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। बड़ी संख्या में टेलीकॉम यूजर्स बीएसएनएल में पोर्ट कर रहे हैं। सरकारी कंपनी के किफायती रिचार्ज प्लान के साथ-साथ 4G नेटवर्क शुरू करने के चलते यूजर्स बीएसएनएल की ओर रुख कर रहे हैं।
Jio को टक्कर देगी BSNL
बीएसएनएल के ज्यादातर सब्सक्राइबर्स ग्रामीण क्षेत्र से हैं। ऐसे में कंपनी फीचर फोन लॉन्च करने की तरह कदम बढ़ा रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर कर बीएसएनल ने बताया कि वे Karbonn Mobiles के साथ पार्टनरशिप में फीचर फोन ला रही है, जो Bharat 4G कैंपेन के साथ रिलीज किया जाएगा। इस फीचर फोन की मार्केट में सीधी टक्कर Jio Bharat 4G के साथ होनी है, जो सस्ते में हाई-स्पीड कनेक्टिविटी ऑफर करता है।
With the signing of a landmark #MoU, #BSNL and #KarbonnMobiles to introduce an exclusive SIM handset bundling offer under the Bharat 4G companion policy. Together, we aim to bring affordable 4G connectivity to every corner of the nation.#BSNLDay #BSNLFoundationDay pic.twitter.com/M37lXjhaGP
— BSNL India (@BSNLCorporate) October 1, 2024
फीचर फोन में 4G सर्विस
कार्बन के फीचर मोबाइल के साथ यूजर्स को BSNL की 4G सर्विस इस्तेमाल करने के लिए महंगे स्मार्टफोन खरीदने की जरूरत नहीं होगी। BSNL इन दिनों अपने नेटवर्क को तेजी से अपग्रेड कर रहा है। कंपनी देशभर में 4G नेटवर्क रोल आउट के साथ-साथ कई जगहों पर 5G की टेस्टिंग भी कर रहा है।