BSNL कर देगा 2024 तक सबकी छुट्टी? 5G शुरू होने के बाद सस्ता हो जाएगा प्लान, इन कंपनियों को मिलेगी जोरदार टक्कर
बीएसएनएल की 5G सेवा के शुरू होने के बाद जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों को जोरदार टक्कर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। यही नहीं सरकारी कम्पनी होने के नाते बीएसएनएल के प्लान भी बहुत सस्ते रहेंगे।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Sat, 07 Jan 2023 11:32 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। BSNL 5G: एयरटेल और जियो जैसे प्रमुख भारतीय दूरसंचार खिलाड़ियों ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और अन्य सहित कई प्रमुख शहरों में अपनी 5जी सेवाएं पहले ही शुरू कर दी हैं। सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल अब अपनी 5जी सर्विस लॉन्च करने की योजना बना रही है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पुष्टि की है कि बीएसएनएल अप्रैल 2024 तक अपनी 5जी सेवाएं शुरू कर देगा।
नए लॉन्च किए गए बीएसएनएल 4जी नेटवर्क को अनुबंध के तहत ऑर्डर दिए जाने के एक साल के भीतर 5G में अपग्रेड करने की तैयारी है। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि बीएसएनएल 5जी सेवाएं मार्च या अप्रैल 2024 से शुरू हो जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि नेटवर्क अपग्रेडेशन का काम बहुत तेजी से चल रहा है। बीएसएनएल का 5G शुरू होने के बाद जियो और एयरटेल को जोरदार टक्कर मिल सकती है।
यूजर्स को मिलेगी दनादन स्पीड
2023 तक, बीएसएनएल पूरे देश में तेजी से 4जी सेवाएं शुरू कर देगा और 2024 में 5जी की लॉन्चिंग के बाद बीएसएनएल का मिशन पूरा हो जाएगा। वैष्णव ने ओडिशा में जियो और एयरटेल की 5जी सेवाओं को लॉन्च करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह बयान दिया। वैष्णव और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दोनों ने ओडिशा में 5जी सेवाओं की शुरुआत की थी।
2 साल के भीतर देश के अधिकांश हिस्सों को बीएसनल 5जी सेवाओं से कवर कर लिया जाएगा। मार्केट में एक नए खिलाड़ी के आने से केवल यूजर्स को बेहतर सेवा मिलेगी, बल्कि सस्ती दरों पर इंटरनेट की सुविधा भी मिल जाएगी।