BSNL लाया है इस त्योहार बंपर ऑफर, 60 दिनों तक हर रोज मिलेगा 2.2GB अतिरिक्त डाटा
BSNL के अनलिमिटेड प्री-पेड प्लान्स पर यूजर्स को हर रोज 2.2GB अतिरिक्त डाटा 60 दिनों के लिए इस्तेमाल करने को मिलेगा।
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Tue, 18 Sep 2018 10:50 AM (IST)
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। BSNL इस त्योहार आपके लिए बंपर ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर में आपको 60 दिनों तक के लिए हर रोज 2.2GB डाटा इस्तेमाल करने को मिलेगा। इसका मतलब कि अगर आप BSNL के प्री-पेड प्लान का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको हर रोज अलग से 2.2GB डाटा इस्तेमाल करने को मिलेगा। BSNL का यह बंपर ऑफर पूरे देश भर में लागू है। यह ऑफर सितंबर से शुरू है।
BSNL के नए यूजर्स कैसे उठाएं फायदा?
BSNL के नए यूजर्स को इस ऑफर के लिए कंपनी का अनलिमिटेड प्लान रिचार्ज कराना होगा। इन प्लान्स में 186, 429, 485, 666 और 999 रुपये के प्लान शामिल हैं। जैसे ही आप इनमें से किसी भी प्लान को चुनेंगे तो कंपनी आपको 2.2GB डाटा हर रोज देगी। इस प्लान का फायदा आप 60 दिनों तक उठा सकते हैं।BSNL के पुराने यूजर्स कैसे उठाएं फायदा?
BSNL के पुराने यूजर्स भी इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए उन्हें अनलिमिटेड प्लान रिचार्ज कराना होगा। इन प्लान्स में 187, 333, 349, 444 और 448 रुपये के प्लान शामिल हैं। इनमें से किसी भी प्लान को चुनने पर आपको रोज 2.2GB अतिरिक्त डाटा इस्तेमाल करने को मिलेगा। इस प्लान का फायदा आप 60 दिनों तक उठा सकते हैं।
त्योहारों के लिए BSNL दे रहा है ऑफर
गणेश चतुर्थी, दुर्गा पूजा, नवरात्र, दशहरा और दिवाली जैसे त्योहारों को देखते हुए BSNL अपने यूजर्स को अतिरिक्त डाटा इस्तेमाल करने के लिए 2.2GB अतिरिक्त डाटा 60 दिनों के लिए रोज इस्तेमाल करने को दे रहा है।Jio,Vodafone और Airtel के ये हैं सबसे सस्ते प्लान
Reliance Jio
जियो 49 रुपये प्लान: जियो के 49 रुपये के रिचार्ज पर आपको 1GB का हाई स्पीड 4G डाटा इस्तेमाल करने को मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में फ्री लोकल और एसटीडी कॉलिंग के साथ फ्री रोमिंग की भी सुविधा मिलती है। इसके साथ आपको 50 SMS करने को भी मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस पैक में आपको जियो ऐप्स की सर्विसेज JioMovies, JioTV और JioMusic का फ्री एक्सेस मिलता है।
Vodafone
वोडाफोन 47 रुपये प्लान: जियो के 49 रुपये के रिचार्ज पर आपको 500MB का 3G/4G डाटा इस्तेमाल करने को मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में आपको 125 मिनट की फ्री कॉलिंग करने को मिलती है। वहीं, आपको 50 फ्री SMS करने को मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।Airtel
एयरटेल 47 रुपये प्लान: जियो के 49 रुपये के रिचार्ज पर आपको 500MB का 3G/4G डाटा इस्तेमाल करने को मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में आपको 125 मिनट की फ्री कॉलिंग करने को मिलती है। वहीं, आपको 50 फ्री SMS करने को मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। यह प्लान वोडाफोन के 47 रुपये के प्लान की तरह ही है।
यह भी पढ़ें: Xiaomi Redmi 6A Vs Xiaomi Redmi 5A: 6,000 रुपये से कम कीमत में किसे खरीदें Honor 7S Vs Micromax Yu Ace: 5,999 रुपये से शुरू होने वाले स्मार्टफोन में कौन है सबसे बेहतर Yu Ace Vs Infinix Smart 2 Vs Redmi 5A: 6000 रुपये से कम कीमत में कौन से सबसे बेहतर