BSNL ने पेश की Bharat Fiber सर्विस, मात्र 1.1 रुपये में मिल रहा 1GB डाटा
BSNL फाइबर-टू-होम सर्विस को Reliance Jio के गीगाफाइबर की टक्कर में पेश किया गया है। यह प्लान तब पेश किया गया है
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Tue, 22 Jan 2019 12:07 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने भारत में अपनी फाइबर-टू-होम सर्विस Bharat Fiber लॉन्च कर दी है। यह सर्विस यूजर्स के डाटा की जरुरत को पूरा करेगी। इसके तहत यूजर्स को 35 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। Fiber to Home तकनीक को अपग्रेड कर दिया गया है और हम Bharat Fiber को लॉन्च कर रहे हैं। देखा जाए तो यूजर्स को इस सर्विस के तहत 1.1 रुपये में 1 जीबी डाटा दिया जा रहा है। BSNL फाइबर-टू-होम सर्विस को Reliance Jio के गीगाफाइबर की टक्कर में पेश किया गया है। यह प्लान तब पेश किया गया है जब Jio अपनी गीगाफाइबर सर्विस को देश के 1400 शहरों में टेस्ट कर रहा है।
BSNL फाइबर-टू-होम सर्विस को यहां से करें बुक:इस सर्विस को बुक करने के लिए यूजर्स कंपनी के ऑनलाइन पोर्टल पर जा सकते हैं। इस सर्विस के तहत यूजर्स को 256 Kbps से 100 Mbps तक की हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड स्पीड दी जाएगी। जो भी यूजर इस सर्विस को लेते हैं उन्हें CPE दिया जाएगा जिसे Home Optical Network Termination (HONT) कहा जाता है। इसमें 4X100 Mbps इथरनेट पोर्ट्स समेत दो नॉर्मल टेलिफोटो पोर्ट्स हैं। इस नई सर्विस को लेकर CFA के डायरेक्टर विवेक बंसल ने कहा है कि इस तकनीक के जरिए हम यूजर्स को सुपर फास्ट सर्विस देना चाहते हैं।
जानें Jio GigaFiber के बारे में:
इस सर्विस को कंपनी की 41वीं एनुअल जनरल मीटिंग में पेश किया गया था। यह कंपनी की पहली Fibre-to-the-Home (FTTH) ब्रॉडबैंड सर्विस है। कंपनी का लक्ष्य इस सर्विस को 50 मिलियन घरों तक पहुंचाना है। इस सेटअप में Jio GigaFiber router और Jio GigaTV सेट-टॉप बॉक्स दिया जाएगा। GigaFiber router को एक साथ कई डिवाइसेज में इंटरनेट चलाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। वहीं, Jio GigaTV को टेलिविजन सर्विस के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। Jio के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा था कि Jio GigaFiber सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड फिक्सड-लाइन ब्रॉडबैंड रोलआउट होगा। इशे 1100 शहरों में लगातार रोलआउट किया जाएगा।यह भी पढ़ें:
Amazon और Flipkart पर शुरू हुई Republic Day Sale, Xiaomi के इन फोन्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंटFlipkart Republic Day सेल: आसुस के स्मार्टफोन्स पर मिलेगा 8000 रुपये तक का डिस्काउंट
LG V40 ThinQ अमेजन पर सेल के लिए हुआ उपलब्ध, मिल रहा 10010 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट