Move to Jagran APP

BSNL ने पेश किए दो नए धमाकेदार रिटायरमेंट प्लान, 6 महीने तक की वैलिडिटी के साथ मिलेंगे ये खास बेनिफिट्स

BSNL अपने कस्टमर्स को लेकर काफी सजग रहता है और समय-समय पर नए प्लान और ऑफर्स पर काम करता रहता है। इस बार भी कंपनी ने दो नए प्लान पेश किए है जिसे उसने रिटारमेंट प्लान नाम दिया है। इन प्लान की कीमत 411 रुपये और 788 रुपये है जो क्रमश 90 दिनों और 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 21 Sep 2023 09:39 AM (IST)
Hero Image
BSNL ने पेश किए दो नए धमाकेदार रिटायरमेंट प्लान, 6 महीने तक की वैलिडिटी के साथ मिलेंगे कई शानदार ऑफर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। BSNL या भारत संचार निगम लिमिटेड देश की टॉप टेलीकॉम सेवाएं में गिनी जाती है। दूसरी टेलीकॉम कंपनियों की तरह ये भी अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए लगातार प्रयासरत रहती है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी ने दो नए प्लान पेश किए हैं, जिनकी कीमत 411 रुपये और 788 रुपये हैं।

इस प्लान्स को रिटायरमेंट प्लान कहा जाता हैं। जानकारी के लिए बता दें कि ये दोनों प्लान डेटा वाउचर हैं, यानी कि ये आपके मौजूदा प्लान को बूस्ट करेंगे न कि आपके नंबर को एक्टिवेट करेंगे। इसके लिए आपको आम वाउचर प्लान की जरूरत पड़ती है। रपिलहाल ये दोनों अब पूरे भारत में कस्टमर्स के लिए उपलब्ध हैं।

कब आते हैं काम

  • ये प्लान तब काम आते हैं जब आपके पास लंबे समय का डेटा प्लान बेस प्लान हो, लेकिन डेटा लिमिट पूरी हो गई हो।
  • ऐसे में ये प्लान आपको एक्स्ट्रा डेटा देता है। जैसा कि हम बता चुके है कि इन प्लान की कीमत 411 रुपये और 788 रुपये है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

यह भी पढ़ें - Recharge Plan: 1 साल तक रोजाना मिलेगा 2GB डेटा, मात्र खर्च करने होंगे रोजाना 2 रुपये

BSNL का 411 रुपये का प्लान

  • सबसे पहले BSNL के 411 रुपये के डेटा वाउचर की बात कर लेते हैं , जिसे 90 दिन की वैलिडिटी के साथ पेश किया जाता है। इस प्लान के साथ आपको डेली 2GB डेटा मिलता है।
  • इसका मतलब है कि इसमें आपको कुल 180GB डेटा मिलता है और डेली लिमिट पूरी होने पर इसकी स्पीड घटकर 40kbps हो जाती है।

BSNL का 788 रुपये का प्लान

  • BSNL के 788 रुपये के डेटा वाउचर में की वैलिडिटी 180 दिनों की होती है। यानी कि आप कुल 6 महीनों तक इस प्लान का लाभ उठा सकते हैं।
  • 788 रुपये के प्लान के साथ आपको रोजाना 2GB डेटा मिलता है, यानी कि आपको कुल मिलाकर 360GB डेट मिलता है।
  • एक बार लिमिट पूरी होने पर इसकी स्पीड घटकर 40kbps हो जाती है।
  • सीधी भाषा में कहें तो ये पता 411 रुपये वाले प्लान का डबल ऑफर करता हैं।

यह भी पढ़ें - BSNL ने पेश किया नया रिचार्ज प्लान, 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलते हैं कई खास बेनिफिट्स