Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

BSNL के इस फाइबर प्लान में मिलता है 100 Mbps सुपर फास्ट इंटरनेट, मिलेगा 4 से ज्यादा OTT का फ्री सब्सक्रिप्शन

बीएसएनएल 799 रुपये की मंथली कीमत पर 100 एमबीपीएस फाइबर सर्विस प्रदान करता है। यह प्लान बीएसएनएल यूजर को पहले 1000 जीबी के लिए 100 एमबीपीएस तक की हाई स्पीड प्रदान करती है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर 5 एमबीपीएस की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा का लुत्फ उठा सकते हैं। 799 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान में Hotstar SonyLIV Zee5 and YuppTV जैसे बंडल फ्री ओटीटी लाभ शामिल हैं।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sat, 11 Nov 2023 05:40 PM (IST)
Hero Image
बीएसएनएल 799 रुपये की मंथली कीमत पर 100 एमबीपीएस फाइबर सर्विस प्रदान करता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपनी 'भारतफाइबर' पेशकश के माध्यम से फाइबर ब्रॉडबैंड FTTH) सर्विस प्रदान करता है। कंपनी यूजर्स को बढ़िया हाई स्पीड इंटनरेट सर्विस देने के लिए ऑप्टिकल फाइबर केबल का इस्तेमाल करती है।

यदि आप अपने क्षेत्र में ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर की तलाश कर रहे हैं तो आप सही जगह आए हैं। आज हम आपको BSNL का कुछ बेहतरीन फाइबर प्लान लेकर आए हैं जिनकी कीमत काफी कम है।

BSNL का 100 Mbps फाइबर वैल्यू ओटीटी प्लान

बीएसएनएल 799 रुपये की मंथली कीमत पर 100 एमबीपीएस फाइबर सर्विस प्रदान करता है। यह प्लान बीएसएनएल यूजर को पहले 1000 जीबी के लिए 100 एमबीपीएस तक की हाई स्पीड प्रदान करती है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर 5 एमबीपीएस की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा, बीएसएनएल ब्रॉडबैंड यूजर किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल का आनंद ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें: WhatsApp और SMS पर आने वाले इन मैसेज को गलती से भी न करें क्लिक, एक सेकेंड में फोन हो जाएगा हैक

प्लान में मिलने वाले OTT बेनिफिट्स

बीएसएनएल के 799 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान में Hotstar, SonyLIV, Zee5, and YuppTV जैसे बंडल फ्री ओटीटी लाभ शामिल हैं। पहले, बीएसएनएल वूट की पेशकश करता था, लेकिन अब इसे हटा दिया गया है।

BSNL 799 रुपये ब्रॉडबैंड प्लान

भारत फाइबर वैल्यू ओटीटी प्लान ग्राहकों के लिए 6 महीने की वैलिडिटी के लिए 4,395 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है, जो 799 रुपये की मंथली किराये प्लान के समान लाभ प्रदान करता है। हालांकि, यूजर को छह महीने के लिए 4,794 रुपये (जीएसटी को छोड़कर) का भुगतान करना होगा।

ये भी पढ़ें: एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स को देरी से मिलेगा सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर, ये है इसके पीछे बड़ी वजह

24 महीने वाले BSNL 100 एमबीपीएस फाइबर वैल्यू ओटीटी प्लान की कीमत 19,176 रुपये है। इसके अलावा, ग्राहक इस प्लान विकल्प के साथ 3 महीने की सेवा का लाभ उठा सकते हैं।