Move to Jagran APP

200 रुपये से भी कम में आते हैं BSNL के ये सस्ते प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा रोजाना 1GB डेटा

BSNL Plan Under 200 RS बीएसएनएल 200 रुपये से कम कीमत वाले कई प्लान पेश करता है जिसमें डेटा और कॉलिंग दोनों सेवाएं शामिल हैं। इन प्लान की कीमत काफी कम है और इसमें यूजर्स को डेटा भी दिया जाता है। BSNL का 185 रुपये वाला प्लान 1GB डेटा 100 डेली एसएमएस और मुफ्त कॉलिंग जैसे बेनीफिट्स के साथ आता है।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Tue, 26 Sep 2023 10:00 PM (IST)
Hero Image
बीएसएनएल 200 रुपये से कम कीमत वाले कई प्लान पेश करता है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। सरकारी स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल किफायती रिचार्ज प्लान पेश करके जियो और एयरटेल जैसे प्रतिद्वंद्वियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए कई किफायती प्लान पेश कर रही है। बीएसएनएल 200 रुपये से कम कीमत वाले कई प्लान पेश करता है, जिसमें डेटा और कॉलिंग दोनों सेवाएं शामिल हैं।

इन प्लान की कीमत काफी कम है और इसमें यूजर्स को डेटा भी दिया जाता है। आज हम आपको बीएसएनएल के कुछ ऐसे प्लान के बारे में बताने वाले हैं जिनकी कीमत 200 रुपये से कम है।

BSNL का 184 रुपये का प्लान

इनमें से एक विकल्प बीएसएनएल का 184 रुपये वाला प्लान है। यह प्लान यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस के साथ रोजाना 1GB डेटा भत्ता प्रदान करता है। यह प्लान 28 दिनों के लिए वैध है।

ये भी पढ़ें: BSNL ने पेश किए दो नए धमाकेदार रिटायरमेंट प्लान, 6 महीने तक की वैलिडिटी के साथ मिलेंगे ये खास बेनिफिट्स

BSNL का 185 रुपये वाला प्लान

BSNL का 185 रुपये वाला प्लान 1GB डेटा, 100 डेली एसएमएस और मुफ्त कॉलिंग के साथ आता है। डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद यूजर्स 40Kbps की कम स्पीड पर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, इस प्लान में चैलेंजेस एरिना मोबाइल सेवा का बंडलिंग शामिल है।

186 रुपये का प्लान

जिन यूजर्स को थोड़ा ज्यादा डेटा की जरूरत है, उनके लिए बीएसएनएल 186 रुपये का प्लान पेश करता है। इस प्लान में समान 1GB डेली डेटा लिमिट, 100 दैनिक एसएमएस और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग शामिल है। पिछले प्लान की तरह ही, यह भी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

यूपी के 300 गांवों में जल्द शुरू होगी BSNL 4G सर्विस

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) उत्तर प्रदेश (पूर्व परिमंडल) के करीब 300 गांवों में 4जी नेटवर्क सुविधा देने जा रहा है। इसके लिए 102 टावर लगाए जाएंगे। सोनभद्र में सर्वाधिक 34 व बलरामपुर में 12 टावर लगाए जाएंगे। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। करीब 40 टावरों के लगाने का फाउंडेशन (आधार) भी बनाया जा चुका है। दिसंबर तक सभी टावर को चालू करने की योजना है।