BSNL के इस प्लान में मिलता है रोजाना 2GB डेटा, मिलती है साल भर की वैलिडिटी
दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) हाल के दिनों में अपने प्रीपेड प्लान को लगातार संशोधित कर रही है। बीएसएनएल के पास वैलिडिटी के डेटा-ओनली प्लान की तलाश करने वाले यूजर के लिए एक शानदार प्लान है। (फाइल फोटो जागरण)
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Sun, 12 Mar 2023 06:55 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के पास हर यूजर और उनकी जरूरतों के हिसाब से कई तरह के प्लान होते हैं। जहां 365 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान के लिए बाकी कंपनियां 2500 से 3000 रुपये तक वसूल रही हैं, वहीं बीएसएनएल इनसे आधे दाम में आपको वही प्लान दे रहा है।
अगर आप एक लंबी वैलिडिटी वाले डेटा-ओनली वाले प्लान की तलाश में है, तो BSNL के पास आपके लिए एक धांसू प्लान है। हम बात कर रहे हैं 365 दिन चलने वाले BSNL के 1515 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की। आइए इस प्लान के बारे में डिटेल में जानते हैं।
BSNL की 515 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के बेनिफिट्स
बीएसएनएल 1515 रुपये का प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद, बीएसएनएल ग्राहक 40Kbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा का आनंद ले सकते हैं। आपको बता दें कि कंपनी इसके साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म आदि का सब्सक्रिप्शन नहीं देती और न ही कोई रिवॉर्ड ऑफर करती है।इस प्लान में ग्राहकों को पूरे साले के लिए कुल 730GB डेटा मिलता है, यानी प्रति जीबी डेटा की लागत लगभग 2 रुपये आती है। इस प्लान की खास बात ये है कि, कोई भी अनयूज्ड वैलिडिटी जमा हो जाती है, अगर ग्राहक दूसरी बार प्लान के साथ रीचार्ज करता है।
1499 रुपये का प्लान भी है बेहतर ऑप्शन
1515 रुपये के प्लान के अलावा BSNL 1499 रुपये का भी एक प्लान पेश करती है। इसके सभी बेनिफिट्स 1515 रुपये के प्लान की तरह हैं लेकिन इसकी वैलिडिटी 365 दिनों के बजाए 336 दिनों की है। बीएसएनएल के दोनों प्लान उन यूजर्स के लिए बहुत फायदेमंद हैं जो लंबी वैलिडिटी के साथ डाटा भी अच्छा खासा चाहते हैं। इनमें लंबी वैलिडिटी के साथ डेटा और दूसरे लाभ भी मिलते हैं।