Move to Jagran APP

बंद हो रहा है BSNL का आजादी वाला ब्रांडबैंड प्लान, जानें यूजर्स को क्या मिल रहा था खास

BSNL अपने एक ब्रांडबैंड प्लान को बंद करने जा रहा है जिसे उसने स्वतंत्रता दिवस पर लॉन्च किया था। इसके अलावा कंपनी ने एक और प्लान पेश किया था जिसकी कीमत 275 रुपये थी। आइये जानते हैं इन प्लान के बारे में..

By Ankita PandeyEdited By: Updated: Mon, 12 Dec 2022 06:43 PM (IST)
Hero Image
BSNL to discontinue its 775 broadband plan with two other plans
नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारतीय को स्वतंत्रता दिवस के गिफ्ट देने के लिए BSNL ने दो प्लान लॉन्च किया था। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने इसमें 775 रुपये और 275 के दो प्लान शामिल किए थे। अभी खबर आ रही है कि कंपनी 775 वाले ब्रॉडबैंड प्लान को 14 दिसंबर, 2022 से बंद कर रही है।

जैसा कि हम पहले बता चुके हैं कि इस योजना को इस साल की शुरुआत में भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पेश किया गया था। जिसमें आपको 2000GB इंटरनेट के साथ 150 MBPS डाटा स्पीड मिलती है। लेकिन योजना को केवल सीमित समय के लिए लॉन्च किया गया था और अब इसे भारत फाइबर ब्रॉडबैंड कॉम्बो टैरिफ सूची से हटा दिया जाएगा।

ये प्लान भी होंगे बंद

775 रुपये के प्लान के साथ साथ BSNL दो और ब्रॉडबैंड प्लान भी बंद करेगा, जो स्वतंत्रता दिवस के तहत एक साथ लॉन्च किए गए थे। इन दोनों प्लान की कीमत 275 रुपये है , लेकिन अलग बेनिफिट्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें- क्या है नॉइस कैंसिलेशन फीचर, कैसे करता है काम, इन इयरबड्स औक इयरफोन में मिलती है सुविधा

BSNL 775 रुपये प्लान

BSNL के 775 रुपये के प्लान के तहत कंपनी 75 दिनों की प्लान वैलिडिटी देती है। इसके साथ ही 150 Mbps इंटरनेट स्पीड और 2000GB (2TB) इंटरनेट डाटा भी मिलता है। बता दें कि 2000GB डाटा की खपत के बाद आपकी इंटरनेट की स्पीड 10Mbps तक कम हो जाती है। इसके अलावा, प्लान में Disney+ Hotstar, Lionsgate, Shemaroo, Hungama, SonyLIV, ZEE5, Voot और Yupp TV से अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और OTT प्लान के लाभ भी शामिल हैं।

BSNL 275 रुपये का फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान

BSNL अपने 275 रुपये के प्लान के दोनों ऑप्शंस में 75 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 3300GB (3.3TB) डाटा देता है। 275 रुपये के दो ऑप्शन के बीच एकमात्र अंतर अलग-अलग डाटा स्पीड है। एक ऑप्शन में 30Mbps की स्पीड है और दूसरे पर 60Mbps की स्पीड मिलती है। बता दें कि ये दोनों प्लान बहुत किफायती हैं।

यह भी पढ़ें- Twitter पर जल्द लिख सकेंगे पूरी कहानी, 280 से बढ़कर 4000 हो जाएगी कैरेक्टर्स की लिमिट, Elon Musk ने लगाया