बंद हो रहा है BSNL का आजादी वाला ब्रांडबैंड प्लान, जानें यूजर्स को क्या मिल रहा था खास
BSNL अपने एक ब्रांडबैंड प्लान को बंद करने जा रहा है जिसे उसने स्वतंत्रता दिवस पर लॉन्च किया था। इसके अलावा कंपनी ने एक और प्लान पेश किया था जिसकी कीमत 275 रुपये थी। आइये जानते हैं इन प्लान के बारे में..
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Mon, 12 Dec 2022 06:43 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारतीय को स्वतंत्रता दिवस के गिफ्ट देने के लिए BSNL ने दो प्लान लॉन्च किया था। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने इसमें 775 रुपये और 275 के दो प्लान शामिल किए थे। अभी खबर आ रही है कि कंपनी 775 वाले ब्रॉडबैंड प्लान को 14 दिसंबर, 2022 से बंद कर रही है।
जैसा कि हम पहले बता चुके हैं कि इस योजना को इस साल की शुरुआत में भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पेश किया गया था। जिसमें आपको 2000GB इंटरनेट के साथ 150 MBPS डाटा स्पीड मिलती है। लेकिन योजना को केवल सीमित समय के लिए लॉन्च किया गया था और अब इसे भारत फाइबर ब्रॉडबैंड कॉम्बो टैरिफ सूची से हटा दिया जाएगा।
ये प्लान भी होंगे बंद
775 रुपये के प्लान के साथ साथ BSNL दो और ब्रॉडबैंड प्लान भी बंद करेगा, जो स्वतंत्रता दिवस के तहत एक साथ लॉन्च किए गए थे। इन दोनों प्लान की कीमत 275 रुपये है , लेकिन अलग बेनिफिट्स मिलते हैं।यह भी पढ़ें- क्या है नॉइस कैंसिलेशन फीचर, कैसे करता है काम, इन इयरबड्स औक इयरफोन में मिलती है सुविधा