Move to Jagran APP

iPhone 14 पर मिल रहा 51 हजार तक बंपर डिस्काउंट, जानें कहां मिल रहा सबसे सस्ता

iPhone 14 Discount Sale Detail ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म iPhone पर आकर्षक डील दे रहे हैं। Apple iPhone 14 को रियायती कीमत पर 65499 पर खरीदा जा सकता है। हैंडसेट को ई-टेलर की साइट पर 66999 में लिस्ट किया गया है। Apple iPhone 14 में पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेंसर है। ब्लू मिडनाइट ब्लैक प्रोडक्ट रेड येलो व्हाइट और पर्पल फोन के कलर वेरिएंट हैं। (फोटो-जागरण)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyPublished: Sat, 15 Jul 2023 01:47 PM (IST)Updated: Sat, 15 Jul 2023 01:47 PM (IST)
Bumper discount up to 51000 available on iPhone 14 know where is the cheapest

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप सस्ते दाम में iPhone 14 खरीदने का प्लान का रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अमेजन प्राइम डे सेल अब शुरू हो चूका है। सेल में स्मार्टफोन से लेकर टैबलेट, लैपटॉप जैसी डिवाइस पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रह है। इसके अलावा, प्राइम डे सेल को टक्कर देने के लिए फ्लिपकार्ट ने बिग सेविंग डेज़ सेल की घोषणा की है जो आज से शुरू हो गई है और 19 जुलाई तक चलेगी।

दोनों ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म iPhone पर आकर्षक डील दे रहे हैं। यहां Amazon और Flipkart पर उपलब्ध iPhone 14 पर ऑफर की तुलना की गई है। आइये डिटेल से जानते हैं किस प्लेटफॉर्म से iPhone 14 खरीदना बेहतरीन ऑप्शन है।

Amazon पर Apple iPhone 14 पर छूट

Amazon Prime Day सेल में Apple iPhone 14 को रियायती कीमत पर 65,499 पर खरीदा जा सकता है। हैंडसेट को ई-टेलर की साइट पर 66,999 में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर के साथ, आप iPhone 14 पर ₹1,500 तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। iPhone 14 की खरीद के साथ पुराना फोन एक्सचेंज करने पर ₹50,000 तक की अतिरिक्त छूट भी मिल रही है।

Flipkart पर Apple iPhone 14 पर छूट

Apple iPhone 14 (प्रोडक्ट रेड) का 128GB स्टोरेज मॉडल 67,999 में खरीदने के लिए उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड बैंक ऑफर में एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड और ₹1,000 तक की ईएमआई लेनदेन पर 10% की छूट, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 500 तक छूट और ईएमआई लेनदेन पर 5% की छूट और सिटी क्रेडिट कार्ड पर 10% की तत्काल छूट है।

Apple iPhone 14 के फीचर्स

Apple iPhone 14 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आता है। फोन की स्क्रीन 2532x1170 पिक्सल का रेजोल्यूशन है और सिरेमिक शील्ड सुरक्षा के साथ आती है। हैंडसेट\ छलकने और छींटों से प्रतिरोधी है। स्मार्टफोन A15 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है जिसमें 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट है।

Apple iPhone 14 में पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेंसर है। इसमें पीछे की तरफ 12MP का प्राइमरी सेंसर और 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर शामिल है। ब्लू, मिडनाइट ब्लैक, प्रोडक्ट रेड, येलो, व्हाइट और पर्पल फोन के कलर वेरिएंट हैं।

Disclaimer: iPhone 14 पर खबर में बताया गया ऑफर खबर लिखे जाने के दौरान देखा गया है। हालांकि, ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स में बदलाव होता रहता है। ऐसे में ग्राहकों को खुद की जिम्मेदारी और समझ के आधार पर ही खरीदारी की सलाह दी जाती है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.