Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

3000 रुपये से कम में आपका होगा 60000 वाला धांसू फोन, डिजाइन देख बोले पड़ेंगे- नहीं देखा ऐसा अजूबा!

iQOO ने एक महीने पहले अपने प्रीमियम फोन iQOO 11 को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में कई बेहतरीन फीचर है और इसकी सबसे खास बात इसकी डिजाइन है। आज हम आपको इस पर मिल रहे आफर्स के बारे में बताएंगे। (जागरण ब्यूरो)

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sat, 11 Feb 2023 09:22 PM (IST)
Hero Image
These phone of iQOO is getting huge discount on Amazon

नई दिल्ली, टेक डेस्क। हाल ही में iQOO ने अपने नए स्मार्टफोन iQOO 11 को लॉन्च किया है। इस फोन को प्रीमियम सेगमेंट के तहत पेश किया गया है, जिसकी कीमत अमेजन पर 59,999 रुपये रखी गई है। ऐसे में अगर हम आपसे कहे कि आप इस फोन को केवल 3000 रुपये में खरीद सकते हैं, तो आइये इसके बारे में जानते हैं।

iQOO 11 के स्पेसिफिकेशंस

iQOO 11 स्मार्टफोन में आपको क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 मोबाइल प्रोसेसर मिलता है।ये प्लेटफॉर्म TSMC 4nm प्रक्रिया को अपनाता है, जिसमें स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 की तुलना में 10% अधिक सीपीयू पीक परफॉर्मेंस और 20% अधिक जीपीयू पीक परफॉर्मेंस है। इस प्रोसेसर के साथ आपको LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें - पलक झपकते ही कर सकेंगे विदेशों में पेमेंट, PhonePe यूजर्स को मिल रहा ये बड़ा फायदा

डिस्प्ले की बात करें तो इसके 2K AMOLED डिस्प्ले में 1080P डिस्प्ले की तुलना में 77.8% अधिक पिक्सेल हैं। साथ ही यह E6 बिजली की खपत और चमक के मामले में E4 से काफी बेहतर परफार्मेंस देता है। E6 में पावर की खपत में 25% कम और लोकल पीक ब्राइटनेस 180nits होती है।

iQOO 11 का 120W फ्लैशचार्ज सिर्फ 8 मिनट में 50% बैटरी और सिर्फ 25 मिनट में 100% बैटरी चार्ज करता है। फोन का V2 चिप बेहतर गेमिंग और फोटोग्राफी अनुभव देता है। यह यूजर्स को बेहतर नाइट वीडियो/फोटो शूट करने की सुविधा भी देता है। इस फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 MP GN5 OIS कैमरा, 8 MP अल्ट्रा वाइड एंगल और 13 MP टेलीफ़ोटो/पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है।

iQOO 11 की कीमत

iQOO 11 की कीमत की बात करें तो इस फोन को अमेजन पर 59,999 रुपये पर लिस्ट किया है। लेकिन इस फोन पर आपको थोड़ा डिस्काउंट मिल सकता है। अगर आप ICICI बैंक कार्ड लेनदेन पर इस फोन को खरीदते हैं तो आपको फ्लैट 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

लेकिन हम जिस ऑफर की बात कर रहे हैं, वो EMI पर आधारित है। अगर आप इस फोन को एक साथ नहीं खरीद सकते हैं तो आप 2,867 रुपये की सबसे कम कीमत की EMI पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा भी साइट आपको कई नो-कॉस्ट EMI का विकल्प देता है।

यह भी पढ़ें - Infinix Zero 5G 2023 सीरीज की पहली सेल आज, मिल रहा 7000 रुपये का बंपर डिस्काउंट