300 रुपये से कम कीमत में आपका हो सकता है Motorola का ये शानदार फोन, फीचर्स ऐसे कि हो जाएंगे कायल
अगर आप एक सस्ता फोन खरीदना चाहते हैं लेकिन सही डील नहीं मिल पा रही हैं तो परेशान ना हो। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज हम आपके लिए एक बेहतरीन डील लेकर आए हैं। इसमें आपको Motorola e13 पर भारी डिस्काउंट मिल जाता है। (जागरण फोटो)
By Jagran NewsEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 15 Feb 2023 10:46 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में वैसे तो कई स्मार्टफोन ब्रांड्स है, जो हजारों लोगों द्वारा इस्तेमाल करते हैं। मोटोरोला भी इन्हीं स्मार्टफोन ब्रांड्स में से एक है। आज हम आपको इसी ब्रांड के स्मार्टफोन मोटोरोला E 13 की बात करने जा रहे हैं। इस फोन को आप 300 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं कि आप ऐसे कैसे कर सकते हैं।
बता दें कि Moto E13 एक बजट फोन है, जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। यह फोन को एंट्री-लेवल कस्टमर्स के लिए डिजाइन किया गया है। अगर आप वेब ब्राउज करने, वॉट्सऐप का उपयोग करने और कंटेंट देखने के लिए स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।Moto E13 को दो स्टोरेज वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और इसमें पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सल के कैमरा होता है।
यह भी पढ़ें- Samsung के इस प्रीमियम लैपटॉप की शुरू हुई प्री-बुकिंग, 10000 रुपये का कैशबैक और कई धमाकेदार ऑफर्स
Moto E13 की कीमत
इस फोन को 7,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। आप इस फोन को प्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं। बता दें कि अगर आपके पास बैंक ऑफ बड़ौदा का क्रेडिट या डेबिड कार्ड है तो आप 282 रुपये की न्यूनतम EMI देने पड़ेगी। बता दें कि यह EMI 36 महीनों की समयसीमा के साथ आती है। बता दें कि अलग-अलग बैंक के विकल्पों को साथ आपको अलग-अलग विकल्प मिलते हैं।
बता दें कि EMI के अलावा बैंक ऑफर के तहत आपको HSBC बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI लेनदेन पर 10% की छूट या 1,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है ।