Samsung के 120Hz रिफ्रेश रेट, 64MP कैमरे वाले 5G फोन पर मिल रहा 1250 रुपये का डिस्काउंट, बस आज के लिए है ऑफर
Amazon Fab Phones Fest Sale 2021 यह सेल 24 नवंबर को शुरू हुई थी जो आज यानी 28 नवंबर 2021 को खत्म हो रही है। ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका साबित हो सकता है।
By Saurabh VermaEdited By: Updated: Sun, 28 Nov 2021 11:14 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Amazon Fab Phones Fest Sale 2021: ई-कॉमर्स साइट Amazon Fab PHones Fest Sale का आज आखिरी दिन है। यह सेल 24 नवंबर को शुरू हुई थी, जो आज यानी 28 नवंबर 2021 को खत्म हो रही है। ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका साबित हो सकता है। सेल में Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है, जहां फोन 1,250 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। साथ ही एक्सचेंज और कई अन्य बैकिंग ऑफर उपलब्ध हैं। इसके साथ ही Galaxy M52 5G स्मार्टफोन को EMI ऑप्शन पर भी खरीदने का ऑप्शन होगा। आइए जानते हैं विस्तार से-
कीमत और ऑफर्सSamsung Galaxy M52 5G का 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। जबकि 8GB+128GB वेरिएंट 31,999 रुपये में आएगा। SBI क्रेडिट कार्ड से खरीद पर 1,250 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही 1,792 रुपये की नो-कॉस्ट EMI पर फोन को खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा फोन का एक्सचेंज ऑफर 14,900 रुपये तय किया गया है। फोन की खरीद पर एक साल की वारंटी दी जा रही है।
स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच की Infinity-O FHD+ डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश्ड रेट 120Hz होगा। Galaxy M52 5G स्मार्टफोन में 6nm Snapdragon 778G चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड One UI 3.1 पर काम करता है। Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 64MP का है। इसके अलावा 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है। साथ ही एक 5MP का मैक्रो लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए 32MP कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें 20 घंटों का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है। फोन दो कलर ऑप्शन Blazing Black और Icy Blue कलर ऑप्शन में आता है।