Move to Jagran APP

अमेजन दे रहा है इन फोन्स पर 28000 रुपये तक की छूट, सैमसंग ने घटाए स्मार्टफोन्स के दाम

अमेजन इंडिया पर ईएमआई फेस्ट 20 जून तक चलेगा। इस फेस्ट में कई स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट, कैशबैक से लेकर एक्सजेंज ऑफर्स तक मिल रहे हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Tue, 19 Jun 2018 06:52 PM (IST)
Hero Image
अमेजन दे रहा है इन फोन्स पर 28000 रुपये तक की छूट, सैमसंग ने घटाए स्मार्टफोन्स के दाम
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर ईएमआई फेस्ट जारी है। 14 जून से शुरू हुआ फेस्ट 20 जून तक चलेगा। इस फेस्ट में कई स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट, कैशबैक से लेकर एक्सजेंज ऑफर्स तक मिल रहे हैं। इनमें से कुछ स्मार्टफोन्स हैं,

OnePlus 6

  • वनप्लस 6(64 GB): 64 जीबी स्टोरेजे वाले वैरियंट की कीमत 34,999 रुपये है। फोन पर मिल रहे 13,500 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के बाद इसकी कीमत 21,499 रुपये हो जाता है। वहीं ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 1,500 रुपये का तुरंत कैशबैक मिलेगा।
  • वनप्लस 6(128 GB): 128 जीबी स्टोरेजे वाले वैरियंट पर 13,500 रुपये के एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है, जिसके बाद फोन आपको 26,499 रुपये का पड़ेगा। ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर आपको 1,500 रुपये का तुरंत कैशबैक मिलेगा।
Oppo Realme 1

ओप्पो Realme 1 के 6जीबी रैम वैरियंट की कीमत 13,990 रुपये है। फोन पर 12,450 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 1,540 रुपये हो जाती है। अगर आप फोन को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 1,500 रुपये का तुरंत कैशबैक मिलेगा।

Huawei P20 Pro

हुवावे P20 Pro की कीमत 64,999 रुपये है। फोन पर 28,450 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 36,549 रुपये हो जाती है। अगर आप फोन को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 1,500 रुपये का तुरंत कैशबैक मिलेगा।

Huawei P20 Lite

हुवावे P20 Lite की कीमत 19,999 रुपये है। फोन पर 14,450 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 5,549 रुपये हो जाती है।

Samsung ने घटाए अपने 5 स्मार्टफोन्स के दाम

सैमसंग ने अपने 5 स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती की है। इन स्मार्टफोन्स में सैमसंग गैलेक्सी J7 Duo, J7 Prime 2, Galaxy J7 Nxt, Galaxy J2 (2018), Galaxy J2 (2017) शामिल हैं।

इन फोन्स के हुए प्राइस कट

  • Galaxy J7 Duo: फोन की मौजूदा कीमत 15,990 रुपये है। जबकि प्राइस कट के बाद इसकी कीमत 14,990 रुपये है।
  • Galaxy J7 Prime 2: फोन की लॉन्चिंग कीमत 13,990 रुपये है। जबकि प्राइस कट के बाद इसकी कीमत 12,990 रुपये है।
  • Galaxy J7 Nxt (32जीबी स्टोरेज): फोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है, जिसके बाद इसकी कीमत 11,990 रुपये की जगह 10,990 रुपये हो गई है।
  • Galaxy J2 (2018): फोन की लॉन्चिंग कीमत 8,190 रुपये थी लेकिन अब इसकी कीमत 7,690 रुपये हो गई है।
  • Galaxy J2 (2017): फोन को 400 रुपये का प्राइस कट मिला है, जिसके बाद इसकी कीमत 6,190 रुपये हो गई है।
यह भी पढ़ें:

दीवार के पार खड़े इंसान को देख सकेंगे आप, जानें इस तकनीक में क्या है खास?

Google Translate पर अब किसी भी भाषा का हिन्दी में मिलेगा सटीक ट्रांसलेशन

Gmail पर भेजा हुआ ई-मेल अपने आप हो जाएगा डिलीट, बस फॉलो करें ये स्टेप्स