Smartwatch under 3K: ब्लूटूथ कॉलिंग से लेकर हार्ट रेट मॉनिटरिंग तक, इन स्मार्टवॉच में है बहुत कुछ खास
अगर आप स्मार्टवॉच के शौकिन है और अपने लिए नई स्मार्टवॉच खरीदना चाहते है लेकिन बजट को लेकर थोड़ा कंफ्यूज है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए स्मार्टवॉच के ऐसे ऐसे विकल्प लाएं है जिनकी कीमत 3000 रुपये है। (जागरण फोटो)
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 21 Feb 2023 07:05 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। बीते कुछ सालों में स्मार्टवॉच बजार काफी बढ़ गया है। ऐसी स्थिति में बहुत से छोटे से बड़े ब्रांड अपने यूजर्स के लिए बेहतरीन स्मार्टवॉच लाते रहते हैं। आज हम आपको ऐसे स्मार्टवॉच के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत 3000 रुपये से कम है। इस लिस्ट में मैक्सिमा, बोट, फास्ट्रैक और कॉम्पैक्ट शामिल है, आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
CompaQ QWatch
यह कंपनी की पहली स्मार्टवॉच है, जिसकी कीमत अमेजन 2,999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टवॉच की मदद से आप अपनी एक्टिविटी और फिटनेस स्कोर को अपनी वॉच और फोन पर ट्रैक कर सकते हैं। कॉम्पैक क्वाच आपके वर्कआउट की अधिक सटीक रिपोर्टिंग के लिए 50+ से अधिक स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है. इसके अलावा इसमें बिल्ट-इन ऑप्टिकल हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग सेंसर जो आपके स्वास्थ्य पर 24 घंटे नजर रखता है।
यह भी पढ़ें- शुरू हुई OnePlus के इस धांसू स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग, 6000 रुपये वाला ईयरबड मिलेगा फ्री
Maxima Max Pro X4+
इस स्मार्टवॉच में आपको 340mah बैटरी मिलती है, जिससे ये स्मार्टवॉच लंबे समय तक चल सकता है। इसके अलावा इसमें आपको 150+ वॉच फेस मिलते हैं, जो क्लाउड-आधारित होते हैं और आपके रोज़मर्रा के लुक के हिसाब से फिट होते हैं। इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट, रक्त ऑक्सीजन और नींद की निगरानी के लिए एडवांस सेंसर दिए गए है जो आपकी एक्टिविटी को ट्रैक करती है। इस डिवाइस को आप अमेजन पर 2,699 रुपये में खरीद सकते हैं।