Cyberpunk 2077 गेम की ग्लोबल लॉन्चिंग का हुआ ऐलान, इस दिन देगा दस्तक
CD Projekt ने अपने लेटेस्ट गेम Cyberpunk 2077 की ग्लोबल लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। साइबरपंक 2077 को 10 दिसंबर को रात 12 बजे दुनियाभर के गेमर्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा। वहीं यह गेम लॉन्चिंग से पहले 8 दिसंबर को प्री-लोड के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
By Ajay VermaEdited By: Updated: Mon, 07 Dec 2020 10:29 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी CD Projekt ने अपने शानदार गेम Cyberpunk 2077 की ग्लोबल लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। Cyberpunk 2077 गेम कंप्यूटर और गूगल Stadia प्लेयर्स के लिए 10 दिसंबर को रात 12 बजे लॉन्च होगा। जबकि इस गेम को Pacific और Eastern रीजन के यूजर्स के लिए क्रमशः 9 दिसंबर को शाम 4 और 7 बजे रिलीज किया जाएगा।
8 दिसंबर को प्री-लोड के लिए होगा उपलब्धCyberpunk 2077 गेम की प्री-लोडिंग 8 दिसंबर से Xbox One, Xbox Series X/S, PS4 और PS5 के यूजर्स के लिए शुरू होगी। साथ ही इस गेम को Steam और Epic स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा।
OnePlus ने साइबरपंक 2077 एडिशन किया लॉन्चआपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने पिछले महीने यानी नवंबर में Cyberpunk 2077 एडिशन लॉन्च किया था। इस एडिशन की कीमत 3,999 युआन (करीब 44,459 रुपये) है। OnePlus 8T के नए Cyberpunk 2077 एडिशन स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080/2400 पिक्सल है। फोन का रिफ्रेश्ड रेश्यो 120Hz है। अगर कैमरा फीचर की बात करें तो फोन के रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा।
इसमें पहला 48MP का ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन सेंसर, दूसरा 16MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, तीसरा 5MP का मैक्रो लेंस और चौथा 2MP का मोनोक्रोम सेंसर है। OnePlus 8T का Cyberpunk 2077 एडिशन 4,500mAh बैटरी के साथ आएगा, जिसे 65W सुपर चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन को Snapdragon 865 चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा। फोन को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। OnePlus 8T का Cyberpunk 2077 स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड आउट आफ द बॉक्स पर काम करता है।
एडिशन की खासियतइस Cyberpunk 2077 एडिशन स्मार्टफोन में एक लाइव वालपेपर मिलेगा, जिसमें Wu Shi बैंड का logo होगा। नोटिफिकेशन आने पर फोन से निऑन कलर लाइट रिफ्लेक्ट होगी।