Move to Jagran APP

CES 2023: कल से शुरू हो रहा है गैजेट्स का सबसे बड़ा इवेंट, अमेजन और फेसबुक जैसी कंपनियां भी बनेंगी हिस्सा

टेक्नोलॉजी की दुनिया का एक बड़ा इवेंट CES 2023 जल्द शुरू होने वाला है। इस इवेंट में बड़ी कंपनियां और स्टार्टअप अपने गैजेट्स और कंज्यूमर टेक आइटम्स को शोकेस करते हैं। आइये जानते हैं इस साल इस इवेंट में क्या खास है..

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 04 Jan 2023 09:21 AM (IST)
Hero Image
CES 2023 soon to start, know the details here
नई दिल्ली, टेक डेस्क। दुनिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी इवेंट के रुप में माने जाने वाले इवेंट CES की शुरुआत होने जा रही है। CES एक सालाना टक्नोलॉजी उद्योग इवेंट है, जिसे पहले कंज्युमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो के रूप में जाना जाता था, इस सप्ताह लास वेगास में शुरू होने जा रहा है। इस इवेंट के शुरू होने से पहले मीडिया प्रिव्यू हो रहा है, जो कल यानी मंगलवार 3 जनवरी से शुरू हो गया है और 4 जनवरी तक चलेगा।

5 जनवरी को शुरू होगा इवेंट

मीडिया प्रिव्यू के बाद यह शो गुरुवार से शुरू होगा और रविवार तक लाइव रहेगा। बता दें कि बदलते उद्योग और घटना को बेहतर ढंग से दिखाने के लिए शो ने कई साल पहले अपना नाम बदलकर CES कर लिया था। यह ऑटोमोटिव, डिजिटल स्वास्थ्य, स्मार्ट फोन, वियरेबल्स और अन्य टेक्नोलॉजी को शामिल करने के लिए ऑडियो और वीडियो से आगे बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें - आज कैसा रहेगा दिन, छायी रहेगी धुंध या होंगे सूरज के दर्शन, इन ऐप्स से जानें अपने शहर के मौसम का हाल

स्टार्टअप के लिए बेहतर है इवेंट

कंपनियां और स्टार्टअप वर्चुअल रियलिटी, रोबोटिक्स और कंज्यूमर टेक आइटम्स में मीडिया और अन्य टेक उद्योग में इनोवेशन को दिखाएंगे। बता दे कि शो आम जनता के लिए खुला नहीं है। देखना ये है कि इस साल कौन-कौन सी कंपनी अपने आइटम्स को शोकेस करेंगी।

कोरोनावायरस से प्रभावित हुआ था इवेंट

शो के आयोजकों का कहना है कि इस बार उनका लक्ष्य 100,000 प्रतिभागियों को आकर्षित करना है। यह पिछले दो शो के लुक और फील से विपरीत होगा। बता गें कि आखिरी इवेंट में ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रसार के बीच इन-पर्सन अटेंडेंस में 70% की गिरावट आई थी। बता दें कि अगर आयोजक अपने लक्ष्य तक पहुंच भी जाते हैं, तब भी यह 2020 की शुरुआत में आयोजित होने वाले इन-पर्सन शो की तुलना में उपस्थिति में 41% की गिरावट को पेश करेगा।

3000 कंपनियां लेंगी भाग

ट्रेड ग्रुप कंज्यूमर टेक्नोलॉजी एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किन्से फैब्रिज़ियो ने कहा कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लगभग 3,000 कंपनियों ने हस्ताक्षर किए हैं। इनमें कई स्टार्टअप और नियमित आगंतुक जैसे कि अमेजन और मेटा शामिल हैं।

बता दें कि दोनों ने हाल ही में लोगों को अपनी कंपनियों से निकाला है और महामारी के दौरान अपने कर्मचारियों को गोमांस देने के बाद हायरिंग फ्रीज को लागू किया है। आर्थिक माहौल को लेकर चिंता के बीच अन्य टेक कंपनियां भी अपनी कमर कस रही हैं और कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं।

यह भी पढ़ें - Telegram पर छिपा कर ऐसे भेज सकते हैं फोटो और वीडियो, अपनाएं ये तरीका और मिनटों में हो जाएगा काम