CES 2023: कल से शुरू हो रहा है गैजेट्स का सबसे बड़ा इवेंट, अमेजन और फेसबुक जैसी कंपनियां भी बनेंगी हिस्सा
टेक्नोलॉजी की दुनिया का एक बड़ा इवेंट CES 2023 जल्द शुरू होने वाला है। इस इवेंट में बड़ी कंपनियां और स्टार्टअप अपने गैजेट्स और कंज्यूमर टेक आइटम्स को शोकेस करते हैं। आइये जानते हैं इस साल इस इवेंट में क्या खास है..
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 04 Jan 2023 09:21 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। दुनिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी इवेंट के रुप में माने जाने वाले इवेंट CES की शुरुआत होने जा रही है। CES एक सालाना टक्नोलॉजी उद्योग इवेंट है, जिसे पहले कंज्युमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो के रूप में जाना जाता था, इस सप्ताह लास वेगास में शुरू होने जा रहा है। इस इवेंट के शुरू होने से पहले मीडिया प्रिव्यू हो रहा है, जो कल यानी मंगलवार 3 जनवरी से शुरू हो गया है और 4 जनवरी तक चलेगा।
5 जनवरी को शुरू होगा इवेंट
मीडिया प्रिव्यू के बाद यह शो गुरुवार से शुरू होगा और रविवार तक लाइव रहेगा। बता दें कि बदलते उद्योग और घटना को बेहतर ढंग से दिखाने के लिए शो ने कई साल पहले अपना नाम बदलकर CES कर लिया था। यह ऑटोमोटिव, डिजिटल स्वास्थ्य, स्मार्ट फोन, वियरेबल्स और अन्य टेक्नोलॉजी को शामिल करने के लिए ऑडियो और वीडियो से आगे बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें - आज कैसा रहेगा दिन, छायी रहेगी धुंध या होंगे सूरज के दर्शन, इन ऐप्स से जानें अपने शहर के मौसम का हाल