चाहत फतेह अली खान का Bado Badi गाना हुआ यूट्यूब से डिलीट, जानें क्यों लिया प्लेटफॉर्म ने एक्शन?
यूट्यूब ने पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान के गाने को डिलीट कर दिया है। इस पर एक महीने में तकरीबन 28 मिलियन व्यूज थे। इसे यूट्यूब ने कॉपीराइट उल्लघंन की वजह से डिलीट किया है। कुछ दिन पहले चाहत फतेह अली खान ने कहा था कि यह उनका ऑरिजिनल गाना है। लेकिन अब इसे कॉपीराइट के कारण हटा दिया गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप इंस्टाग्राम यूजर हैं तो आपने Bado Badi गाने वाली रील्स जरूर देखी होंगी। जिसमें पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान बदो -बदी गाना गा रहे हैं। पहले ये गाना यूट्यूब पर आया था। जिसके बाद रील्स में जमकर वायरल हुआ है और आजकल भी इसकी रील देखने को मिल जाती है। अब चाहत फतेह अली खान के इस खाने पर यूट्यूब ने बड़ा एक्शन लिया है।
यूट्यूब से हटा Bado Badi गाना
यूट्यूब ने पाकिस्तानी सिंगर के गाने को डिलीट कर दिया है। इस पर एक महीने में तकरीबन 28 मिलियन व्यूज थे। इसे यूट्यूब ने कॉपीराइट उल्लघंन की वजह से डिलीट किया है। कुछ दिन पहले चाहत फतेह अली खान ने कहा था कि यह उनका ऑरिजिनल गाना है। लेकिन अब इसे कॉपीराइट के कारण हटा दिया गया है।