मनचाही Jobs पाने में आपकी मदद करेगा ChatGPT, रिज्यूम भेजने से इंटरव्यू देने तक देगा आपका साथ
अगर आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं और अपनी जॉब को लेकर परेशान है तो ChatGPT आपकी सहायती के लिए हाजिर है। यह आपको कवर लेटर से लेकर इंटरव्यू की तैयारी करने तक सब में आपकी मदद करेगा।आइये इसके बारे में जानते हैं। (जागरण फोटो)
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 23 Feb 2023 08:49 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। बीते कुछ महीनों में ChatGPT काफी चर्चा में रहा है,क्योंकि ये आपके हर सवाल का जवाब बिल्कुल इंसानों की तरह देता है। हालांकि बीते कुछ दिनों में इसकी नकारात्मक चर्चा हुई है, लेकिन आज भी ये आपके बड़े काम आ सकता है। जानना चाहते हैं कैसे? आपकी मनचाही नौकरी खेजने में आपकी मदद करके...
अपनी ड्रीम जॉब पाने के लिए आपको बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। जैसे कि कवर लेटर लिखना और इंटरव्यू देना, जो बिल्कुलआसान काम नहीं है। ऐसे में ChatGPT आपकी मदद कर सकता है। ये आपको हर स्टेप पर गाइड कर सकता है, तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।
नौकरी के विवरण का करता है विश्लेषण
जॉब लिस्टिंग साइट्स और लिंक्डइन जैसे प्लेटफॉर्म पर हजारों ऑप्शन के साथ उन लंबे विवरणों को पढ़ना बड़ा सर दर्द हो सकता है। ऐसे में ChatGPT काम आता है, जिससे आपको नौकरी के लंबे विवरण में जरूरी जानकारी को हाइलाइट करने में मदद मिलती है। बस इनपुट करें "इस नौकरी विवरण से 3 सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को हाइलाइट करें:" और आपका काम हो जाएगा।यह भी पढ़ें - ना गवाएं मौका! Jiomart पर मिल रही धमाकेदार छूट, Samsung का स्मार्टफोन या Apple का मैकबुक; सब हुए सस्ता
अपना बायोडाटा तैयार करने में मददगार
अपनी मन मुताबिक जॉब पाने के लिए आपको उस जॉब के हिसाब से अपना रिज्यूम सेट करना होगा। इसमें ChatGPT आपकी मदद करेगा। आपको अपने रिज्यूम को पर्सनलाइज करना होगा। आपको चैटबॉट को कमांड देना होगा कि वह आपकी जॉब प्रोफाइल और कंपनी के हिसाब से आपके रिज्यूम को पर्सनलाइज करें