क्या रिज्यूम बनाने का मास्टरमाइंड बन गया है ChatGPT? कॉपी-कैट होकर भी कहा जा रहा एक्सपर्ट
ChatGPT For Resume Writing चैटजीपीटी का इस्तेमाल कई यूजर रिज्यूम और कवर लेटर बनाने के लिए कर रहे हैं। कई मामलों में यह यूजर के लिए सफल प्रयास रहा। यूजर के लिए चैटजीपीटी बढ़िया रिज्यूम बना पाया। (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 01 May 2023 08:27 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। अमेरिका बेस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप कंपनी ओपनएआई की चैटबॉट एक बार फिर से अपनी खूबियों को लेकर चर्चा है। चैटजीपीटी को ह्यूमन लाइक टेक्स्ट जेनेरेट करने की खूबी के साथ लाया गया था।
इस चैटबॉट का इस्तेमाल यूजर्स ने न केवल अपने नॉर्मल सवालों के जवाबों के लिए किया, बल्कि चैटबॉट को न्यूज लेटर, रिज्यूम, सीवी बनाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा रहा है। इतना ही नहीं, चैटजीपीटी के बनाए हुए रिज्यूम कई हद तक सफल भी हुए हैं।
बढ़िया रिज्यूम के लिए चैटजीपीटी पर कर सकते हैं भरोसा
ResumeBuilder.com के एक सर्वे में सामने आया कि 1000 ऐसे लोग जिन्हें नौकरी की तलाश है उनमें से करीब 46 प्रतिशत लोग चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर रहे हैं। चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर यूजर रिज्यूम और कवर लेटर बनवा रहे हैं।
नौकरी दिला पाने में कितना कामयाब चैटजीपीटी
चैटजीपीटी का इस्तेमाल करने वाले यूजर में से 70 प्रतिशत ने माना कि उन्हें एआई द्वारा लिखे रिज्यूम पर अच्छे रिस्पॉन्स मिले, जबकि नॉन-एआई रिज्यूम बहुत बढ़िया नहीं रहे। सबसे अच्छी बात तो ये कि इन यूजर्स में से करीब 59 प्रतिशत यूजर एक बढ़िया नौकरी पाने में भी सफल रहे।ह्यूमन लाइक टेक्स्ट जेनेरेट करने की खूबी आ रही काम
चैटजीपीटी का इस्तेमाल आसान है। इतना ही नहीं, चैटजीपीटी द्वारा लिखे गए कवर लेटर और रिज्यूम बिल्कुल इंसान के लिखे डॉक्यूमेंट जैसे ही होते हैं।
यानी शायद ही किसी स्थिति में चैटजीपीटी की लिखावट मशीनी लग सकती है। हालांकि, सवाल ये भी है कि चैटजीपीटी आखिर ऐसी कौन सी ट्रिक का इस्तेमाल करता है, जिसकी मदद से मशीन बढ़िया रिज्यूम बना सकता है।