OpenAI CEO Sam Altman हुए शर्मिंदा, इस गलती की मांग रहे माफी
पॉपुलर चैटजीपीटी मेकर कंपनी ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन (ChatGPT Maker OpenAI CEO Sam Altman) ने कंपनी के एग्जिट कागजी कार्रवाई में एक विवादास्पद प्रावधान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।दरअसल सैम ऑल्टमैन ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक लेटेस्ट पोस्ट जारी किया है। यह पोस्ट कंपनी ने हाई-प्रोफाइल लोगों के रिजाइन करने के बाद सामने आया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर चैटजीपीटी मेकर कंपनी ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कंपनी के एग्जिट कागजी कार्रवाई में एक विवादास्पद प्रावधान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।
इसमें एनडीए (non-disclosure agreements) पर साइन करने से इनकार करने पर कंपनी से जाने वाले कर्मचारियों की इक्विटी को रद्द करने की धमकी दी गई थी।
सैम ऑल्टमैन ने शेयर किया पोस्ट
दरअसल, सैम ऑल्टमैन ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक लेटेस्ट पोस्ट जारी किया है। यह पोस्ट कंपनी ने हाई-प्रोफाइल लोगों के रिजाइन करने के बाद सामने आया है।in regards to recent stuff about how openai handles equity:
we have never clawed back anyone's vested equity, nor will we do that if people do not sign a separation agreement (or don't agree to a non-disparagement agreement). vested equity is vested equity, full stop.
there was…
— Sam Altman (@sama) May 18, 2024
मालूम हो कि ओपनएआई से को-फाउंडर Ilya Sutskever और एआई सेफ्टी टीम लीडर Jan Leike रिजाइन कर चुके हैं।
क्या है मामला
Vox की एक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी के वे कर्मचारी जो एनडीए (non-disclosure agreements) साइन करने के पक्ष में नहीं थे, उन्हें कंपनी में काम करने की कमाई से जुड़ी इक्विटी से भी हाथ थोना पड़ रहा है। यह कर्मचारियों से जुड़ा लाखों डॉलर का मामला है।
ये भी पढ़ेंः OpenAI ने खत्म की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम पर काम करने वाली टीम, Ilya Sutskever के कंपनी छोड़ने के बाद लिया गया फैसला