Move to Jagran APP

ChatGPT Plus सब्सक्रिप्शन सर्विस भारत में लॉन्च, चुकानी होगी इतनी कीमत

ChatGPT Plus Subscription ChatGPT Plus सब्सक्रिप्शन अब भारत में उपलब्ध है। OpenAI ने फरवरी में 20 डॉलर प्रति माह (लगभग 1650 रुपये) में चैटजीपीटी प्लस सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया था। इसकी घोषणा OpenAI के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के माध्यम से की गई है। (फाइल फोटो जागरण)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Fri, 17 Mar 2023 04:52 PM (IST)
Hero Image
ChatGPT Plus subscription is now available in India Know Price
नई दिल्ली, टेक डेस्क। OpenAI ने घोषणा की है कि चैटजीपीटी प्लस सब्सक्रिप्शन (ChatGPT Plus subscription) अब भारत में उपलब्ध है। कंपनी ने पुष्टि की है कि यह नया प्रीमियम वर्जन नए GPT-4 भाषा मॉडल पर आधारित होगा। घोषणा से पहले ही चैटजीपीटी प्लस भारत में लिस्ट हो गया था लेकिन कई यूजर ने ऑनलाइन भुगतान के साथ समस्याओं की शिकायत की थी। आइए जानते हैं भारत में ChatGPT Plus subscription की कीमत कितनी है और इसके बेनिफिट्स क्या हैं।

ChatGPT Plus Subscription की कीमत

चैटजीपीटी प्लस सब्सक्रिप्शन की कीमत फिलहाल भारत में 20 डॉलर (करीब 1,650 रुपये) रखी गई है। इसकी घोषणा OpenAI के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के माध्यम से की गई है। जब भारत में यूजर chat.openai.com पर अपने अकाउंट में लॉग इन करते हैं, तो वे बाएं साइडबार पर "अपग्रेड टू प्लस" का विकल्प देख सकते हैं। जब आप इस पर क्लिक करते हैं, तो वेबसाइट एक पॉप-अप विंडो पर ट्रांसफर करती है। पॉप-अप विंडो में यूजर को प्लस सब्सक्रिप्शन चुनने के फायदे बताए जाते हैं।

ChatGPT Plus Subscription कैसे लें

चैटजीपीटी प्लस के लाभ दिखाने वाले पॉप-अप में एक "अपग्रेड प्लान" बटन भी है। आप बटन पर क्लिक कर सकते हैं और USD में क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।

ChatGPT Plus के फायदे

OpenAI के अनुसार, चैटजीपीटी प्लस सब्सक्रिप्शन खरीदने वाले ग्राहकों को पीक ऑवर्स के दौरान भी चैटजीपीटी का सामान्य एक्सेस मिलेगा। पेड सब्सक्राइबर तेजी से रिस्पॉन्स टाइम भी देखेंगे और GPT-4 सहित इसके कई खास फीचर को एक्सेस कर पाएंगे। यदि आप GPT-4 टेक्नोलॉजी का फ्री में अनुभव करना चाहते हैं, तो Microsoft एक विकल्प पेश कर रहा है। माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की है कि उसका बिंग चैट (Bing Chat) भारत में इस्तेमाल करने के लिए फ्री है।

जानें क्यों इतना खास है GPT-4

GPT-4 25,000 शब्दों तक का आर्टिकल या स्क्रीन-प्ले है लिख सकता है। यह यूजर को लंबी बातचीत करने और लंबे कंटेंट लिखने में सक्षम बनाता है। OpenAI का कहना है कि GPT-4 अधिक रचनात्मक और सहयोगी है। यह स्क्रीन-प्ले लिख सकता है, यूजर की लिखने की शैली कॉपी कर सकता है और गाने बना सकता है। बता दें, GPT-4 टेक्स्ट और इमेज दोनों को इनपुट के रूप में स्वीकार कर सकता है।