Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ये हैं 5000mAh बैटरी वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन, Redmi से लेकर Samsung तक चेक करें पूरी लिस्ट

एक बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं लेकिन बजट बहुत ज्यादा नहीं है तो आपके लिए काम की जानकारी लेकर आएं हैं। मार्केट में रेडमी पोको से लेकर सैमसंग तक के ऑप्शन मौजूद हैं। realme C53 POCO M6 Pro 5G और Xiaomi Redmi 12 5G जैसे स्मार्टफोन की खूबियां चेक कर सकते हैं। इसके अलावा ओप्पो का Oppo A58 भी चेक कर सकते हैं।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 16 Aug 2023 07:42 PM (IST)
Hero Image
Redmi से लेकर Samsung तक, ये हैं 5000mAh बैटरी वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन

नई दिल्ली, टेक डेस्क। एक नया स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं और बजट भी बहुत ज्यादा नहीं है तो ये आर्टिकल आपके काम आ सकता है। इस आर्टिकल में 5000mAh बैटरी वाले कुछ सस्ते फोन की जानकारी दे रहे हैं-

रियलमी

रियलमी का realme C53 एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। इस फोन में आपको दो स्टोरेज वेरिएंट मिल जाते हैं। इसके अलावा फोन फोटोग्राफी के लिए बढ़िया कैमरा क्वालिटी के साथ आता है।

realme C53 (शुरुआती कीमत -9,999)

  • डिस्प्ले- 6.74 इंच HD Display
  • प्रोसेसर- T612 Processor
  • स्टोरेज वेरिएंट- 4GB+128GB, 6GB+64GB
  • कैमरा-108MP + 2MP बैक और 8MP फ्रंट कैमरा
  • बैटरी- 5000 mAh बैटरी

शाओमी

शाओमी का Xiaomi Redmi 12 5G भी कम बजट में एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। इस फोन में वर्चुअल रैम का ऑप्शन मिल जाता है।

Xiaomi Redmi 12 5G (शुरुआती कीमत -11,999)

  • डिस्प्ले- 6.79 इंच FHD+ Display
  • प्रोसेसर- Snapdragon 4 Gen 2 Processor
  • स्टोरेज वेरिएंट- 8GB रैम+8GB वर्चुअल रैम, 256GB स्टोरेज
  • कैमरा-50MP + 2MP बैक और 5MP फ्रंट कैमरा
  • बैटरी- 5000 mAh बैटरी

पोको

इलेक्ट्रॉनिक कंपनी पोको का POCO M6 Pro 5G भी एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। इस फोन में आपको दो स्टोरेज वेरिएंट मिल जाते हैं।

POCO M6 Pro 5G (शुरुआती कीमत -10,999)

  • डिस्प्ले- 6.79 इंच FHD+ Display
  • प्रोसेसर- Snapdragon 4 Gen 2 Processor
  • स्टोरेज वेरिएंट- 4GB+64GB, 6GB+128GB
  • कैमरा-50MP + 2MP बैक और 8MPफ्रंट कैमरा
  • बैटरी- 5000 mAh बैटरी

ओप्पो

इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ओप्पो के ऑप्शन पर भी जा सकते हैं। कंपनी का Oppo A58 फोन 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ आता है। फोन में सेल्फी के लिए 8MPफ्रंट कैमरा मिल जाता है।

Oppo A58 (शुरुआती कीमत -14,999)

डिस्प्ले- 6.72 इंच FHD+ Display

प्रोसेसर-Helio G85 Processor

स्टोरेज वेरिएंट- 6GB+128GB

कैमरा-50MP + 2MP बैक और 8MPफ्रंट कैमरा

बैटरी- 5000 mAh बैटरी

सैमसंग

सैमसंग का Samsung Galaxy A14 5G एक पॉपुलर स्मार्टफोन है। इस फोन में आपको तीन वेरिएंट मिल जाते हैं।

Samsung Galaxy A14 5G (शुरुआती कीमत -15,999)

  • डिस्प्ले- 6.6 इंच HD+ Display
  • प्रोसेसर-SEC S5E8535 (Exynos 1330) Processor
  • स्टोरेज वेरिएंट- 4GB+64GB, 6GB+128GB, 8GB+128GB
  • कैमरा-50MP + 2MP बैक और 13MPफ्रंट कैमरा
  • बैटरी- 5000 mAh Lithium Ion बैटरी