Move to Jagran APP

भारतीय बाजार में मौजूद हैं सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन, इनमें मिलेगी 5000mAh की बैटरी, यहां देखें पूरी लिस्ट

Cheapest 5G smartphone in india भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक 5G फोन हैं। इन सभी में शानदार फीचर्स दिए जा रहे हैं। हम यहां आपको कुछ चुनिंदा 5G स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत मिड-बजट रेंज में हैं।

By Ajay VermaEdited By: Updated: Mon, 05 Jul 2021 07:10 AM (IST)
Hero Image
5G स्मार्टफोन की प्रतिकात्मक फोटो दैनिक जागरण की है
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Cheapest 5G smartphone in india: भारतीय बाजार में 5G नेटवर्क की शुरुआत नहीं हुई है। लेकिन यहां Realme, Poco और Oppo जैसे स्मार्टफोन ब्रांड ने 5G कनेक्टिविटी वाले डिवाइस उतारना शुरू कर दिया है। इन 5G स्मार्टफोन में दमदार कैमरा से लेकर पावरफुल प्रोसेसर तक दिया जा रहा है। आज इस खबर में हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध कुछ चुनिंदा 5G स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमतें मिड-बजट रेंज में हैं। आइए इन डिवाइस पर डालते हैं एक नजर...

POCO M3 Pro 5G

कीमत : 13,999 रुपये

POCO M3 Pro स्मार्टफोन 6.5 इंच के एलसीडी डिस्प्ले और मीडियाटेक Dimensity 700 5G प्रोसेसर के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का डेप्थ लेंस और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Oppo A53s 5G

कीमत : 15,990 रुपये

Oppo A53s 5G स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस डिवाइस में 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13MP मेन कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस है। जबकि इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने Oppo A53s 5G में 5,000mAh की बैटरी दी है।

Realme Narzo 30 5G

कीमत : 15,999 रुपये

Realme Narzo 30 5G लेटेस्ट स्मार्टफोन में से एक है। इस डिवाइस का 4G वेरिएंट भी उपलब्ध है। फीचर्स की बात करें तो रियलमी नार्जो 30 5G में MediaTek Dimensity 700 चिपसेट और 48MP नाइट स्केप ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल HD+ स्क्रीन और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह डिवाइस 18 वॉट चार्जर के साथ आता है।

Moto G 5G

कीमत : 20,999 रुपये

Moto G 5G स्मार्टफोन 6.7 इंच के फुलएचडी प्लस डिस्प्ले से लैस है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 750 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.7 अपर्चर वाला 48MP का कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलेगा। जबकि फोन के फ्रंट में 16MP का पंच-होल कैमरा दिया गया है। पावरबैकअप के लिए स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 20वॉट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

नोट: 5G स्मार्टफोन की लिस्ट ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार बनाई गई है।