Chhath Puja 2024: वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम पर GIF और स्टीकर भेजकर नए स्टायल में भेजें छठ की शुभकामनाएं
उत्तर भारत में छठ महापर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। यह त्यौहार मुख्य रूप से बिहार और यूपी के कुछ इलाकों में जोर-शोर से मनाया जाता है। अगर आप छठ पर अपने परिवारवालों या दोस्तों को शुभकामनाएं संदेश देना चाहते हैं तो हम आपको वॉट्सऐप पर स्टीकर GIF मैसेज शेयर करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर भारत में छठ पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है। छठ महापर्व मुख्य रूप से बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मनाया जाता है। चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व में सूर्य की आराधना होती है। यह इकलौता त्यौहार जिसमें डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। इस मौके पर श्रद्धालु घाट पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचते हैं। महिलाएं इस त्यौहार अपने अपने बच्चों की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं।
Chhath Puja 2024 पर अगर आप अपने दोस्तों और परिवारवालों के शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपको वॉट्सऐप पर GIF मैसेज और स्टीकर शेयर करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
वॉट्सऐप पर Chhath Puja स्टीकर कैसे भेजें?
- सबसे पहले WhatsApp पर चैट विंडो ओपन करें। यहां आपको सेंड स्टीकर्स पर टैप करना है।
- इमोजी आइकन पर टैप कर आपको स्टीकर के आइकन पर टैप करना है।
- छठ पूजा से जुड़े स्टीकर्स के लिए आपको + आइकन पर क्लिक कर स्टीकर स्टोर से छठ से जुड़े स्टीकर डाउनलोड कर सकते हैं।
- इसके साथ ही आप Google Play Store या Apple App Store पर Chhath Puja WhatsApp stickers सर्च कर थर्ड पार्टी ऐप्स भी डाउनलोड कर सकते हैं।
- Chhath Puja स्टीकर ऐप डाउनलोड करने पर ये आपके स्टीकर लाइब्रेरी में दिखने लगेंगे। इन्हें आप चैट में एक दूसरे को भेज सकते हैं।
Chhath Puja GIFs इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर कैसे भेजें?
वॉट्सऐप पर छठ पूजा GIF इमेज भेजने के लिए आपको चैट विंडो पर इमोजी आइकन पर क्लिक करा है। अब आपको नीचे दिख रहे GIF टैब पर क्लिक करना है। सर्च बार में Chhath या Chhath Puja टाइप कर आपको इससे जुड़े GIF दिखने लगेंगी। इनमें से किसी एक को सलेक्ट कर आप अपने परिवारवालों या दोस्तों को भेज सकते हैं।Instagram पर GIF शेयर करने के लिए आपको अपने स्टोरी एडिटर में जाना है। अब स्वाइप-अप करते हुए आपको GIF ऑप्शन पर टैप करना है। अब आपको Chhath Puja से जुड़े GIF सर्च करना है। इनमें से अपनी पसंद का GIF आप शेयर कर सकते हैं।
Chhath Puja से जुड़े शुभकामना संदेश
यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2024 Wishes: अपनों को दें छठ पूजा की शुभकामनाएं, सभी पर आशीष बनाए रखेंगी छठी मैया