Microsoft के ChatGPT को टक्कर देने की तैयारी में चीन, जल्द ला सकता है अपना Chatbot
खबर आ रही है कि जल्द ही आपकी हर बात का जवाब देने वाला लोकप्रिय AI चैटबॉट को टक्कर देने वाला प्रतिद्वदी आने वाला है। बता दें कि यह नया Chatbot चीन आधारित है। अब देखना है कि यह ChatGPT को कितना प्राभावित करता है। (जागरण फोटो)
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 31 Jan 2023 09:18 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। बीते कुछ दिनों में ChatGPT काफी लोकप्रिय हुआ है। ये OpenAI द्वारा तैयार किया गया एक AI आधारित ChatBot है। मगर अब खबर आ रही है कि चीन भी माइक्रोसॉफ्ट को टक्कर देने की तैयारी में है। बात दें कि ChatGPT को इस तरह से तैयार किया है कि वह इंसानों की तरह सोच सकता है और सवालों का जवाब दे सकता है। इसके अलावा यह अनुमान भी लगा सकता है कि उससे पूछा जाने वाला अगला सवाल क्या होगा? आइये इसके बारे में जानते हैं।
AI पर आधारित है ChatGPT
जैसे कि हम पहले ही बता चुके है कि नवंबर के बाद से ही OpenAI का ChatGPT अपनी इंटरनेट पर काफी फेमस रहा है, जिसने Google को चिंतित कर दिया है। वहीं Microsoft ने अपने भाषा मॉडल के लिए कंपनी में बहु-अरब के निवेश का वादा किया है और अब इसे अपनी सेवाओं के सूट में इसे इंटीग्रेट भी कर रहा है।
चीन भी ला सकता है बातूनी चैटबॉट
खबर आ रही है कि जल्द ही चीन एक नया एआई चैटबॉट ला सकता है। चीनी सर्च दिग्गज Baidu, अपने खुद के चैटजीपीटी-जैसे एआई चैटबॉट लाने की योजना बना रहा है। नई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीनी सर्च इंजन Baidu ने अपना AI चैटबॉट जारी करने की योजना बनाई है। बताया जा रहा है कि यह चैटबॉट मार्च तक आ सकता है।यह भी पढ़ें - iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी, आ गया WhatsApp का ये खास फीचर, आसानी से खोज सकेंगे पुराने चैट