क्या खत्म होने को है चीनी स्मार्टफोन का जादू? दुनियाभर में घटी डिमांड, खुद चीनी नहीं खरीद रहे फोन
फाइनेंशियल पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार Xiaomi Vivo और Oppo जैसे प्रमुख खिलाड़ियों ने बिक्री में तेज गिरावट की रिपोर्ट के साथ शिपमेंट में गिरावट की लगातार पांचवीं तिमाही और दोहरे अंकों की गिरावट की लगातार दूसरी तिमाही थी।
By Saurabh VermaEdited By: Updated: Tue, 16 Aug 2022 02:04 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। एक वक्त था, जब दुनियाभर में चीनी स्मार्टफोन का दबदबा हुआ करता था। लेकिन शायद यह दबदबा खत्म होने की कगार पर है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि चीनी स्मार्टफोन की डिमांड में जोरदार गिरावट दर्ज की जा रही है। चीनी स्मार्टफोन की डिमांड ना सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर में चीनी स्मार्टफोन की डिमांड में कमी दर्ज की गई है। वही चौकाने मामला यह है कि खुद चीन में चीनी स्मार्टफोन की डिमांड कम हुई है।
चीन में घटी चीनी स्मार्टफोन की डिमांड
हालिया डेटा के मुताबिक चीन में दूसरी तिमाही के दौरान स्मार्टफोन शिपमेंट में 14.7 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। अमेरिकन बेस्ड पब्लिकेशन Financial Post की रिपोर्ट के मुताबिक यह लगातार चौथी तिमाही है, जब चीनी स्मार्टफोन की डिमांड में गिरावट दर्ज की जा रही है।
गहरे संकट दौर से गुजर रहा चीनी स्मार्टफोन मार्केट
जानकारों का मानना है कि चीनी स्मार्टफोन मार्केट गहरे संकट के दौर से गुजर रहा है। इस सप्ताह की शुरुआत में ब्लूमबर्ग की तरह से जानकारी दी गई कि भारत सरकार देश में 12,000 रुपये से कम कीमत वाले चीनी स्मार्टफोन की बिक्री पर प्रतिबंद लगाने की तैयारी कर रही है। खबरों के मुताबिक भारत सरकार सस्ते स्मार्टफोन मार्केट से चीनी स्मार्टफोन ब्रांड को बाहर करना चाहती है।चीनी कंपनियों की चल रही जांच
हाल ही में भारत सरकार ने कई चीनी स्मार्टफोन को टैक चोरी के मामले में नोटिस भेजा है। बता दें कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल बाजार है और जल्द ही दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार बनने की ओर है। लेकिन मौजूदा वक्त में भारत की टॉप 5 स्मार्टफोन ब्रांड में से 4 चीनी हैं। जानकार मानते हैं कि जब से Xiaomi और Oppo जैसे स्मार्टफोन निर्माताओं ने किफायती एंड्राइड डिवाइस भारत में पेश करने शुरू किए हैं, तब से भारतीय मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर सुस्त पड़ गया है।