क्या एंड्रॉयड मैलवेयर ऐप्स के इस्तेमाल में सबसे आगे है भारत ? लिस्ट में ऊपर है ये क्लोन ऐप
इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ने के साथ ही साइबर सिक्योरिटी का खतरा भी बढ़ गया है। ऐसे में एक नई रिपोर्ट सामने आई है कि भारत उन देशों में शामिल है जहां सबसे ज्यादा एंड्रॉयड ट्रोजन डिटेक्शन हैं। साथ ही वॉ़ट्सऐप का एक क्लोन लोगों का डाटा चुरा रहा है।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Sun, 09 Oct 2022 03:59 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक, डेस्क। एक नई रिपोर्ट ने बताया गया है कि भारत सबसे अधिक Android संक्रमण वाले देशों में शामिल है। एक सुरक्षा फर्म की T2 2022 थ्रेट रिपोर्ट बताती है कि भारत उन देशों में शामिल है जहां एंड्रॉय़ड/स्पाई एजेंट ट्रोजन मालवेयर का सबसे अधिक पता लगाया गया है, क्योंकि T2 2022 में एंड्रॉयड थ्रेर्ट डिटेक्शन में 9.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी जारी है।
क्या होते हैं ट्रोजन मैलवेयर
ये ट्रोजन एजेंट मैलवेयर फ़ाइलें या कोड होते हैं, जो किसी टारगेट डिवाइस पर अनिर्धारित, अक्सर मिश्रित या किसी अन्य ऐप के रूप मेंआ जाते हैं और फिर डिवाइस पर जासूसी करते हैं। बता दें कि इन ऐप्स में गुप्त रूप से ऑडियो और वीडियो रिकॉर्ड करने की क्षमता होती है।
यह भी पढ़ें- यूजर्स ध्यान दें! WhatsApp ने सिक्योरिटी को लेकर किया ये बड़ा बदलाव, जानें कैसे होगा आपका फायदा
जिम्मेदार ऐप्स में शामिल है जीबी वॉट्सऐप
मैलवेयर सुरक्षा और इंटरनेट सुरक्षा फर्म रिपोर्ट ESET में कहा गया है कि थर्ड-पार्टी वॉट्सऐप क्लाइंट या क्लोन GB वॉट्सऐप, जो अपने यूजर्स को वॉट्सऐप के सभी स्टैंडर्ड फीचर्स साथ-साथ कुछ अतिरिक्त लाभ भी देता है। वह पिछले चार महीनों में एंड्रॉयड स्पाइवेयर डिटेक्शन के एक बड़े हिस्से के लिए जिम्मेदार रहा है।