CMF Phone 1 में मिलेगी 5000mAh की तगड़ी बैटरी, 22 घंटों तक YouTube का नॉन-स्टॉप ले सकेंगे मजा
नथिंग सब ब्रांड सीएमएफ अपने ग्राहकों के लिए कंपनी का पहला फोन लाने जा रहा है। CMF Phone 1 को 8 जुलाई को लॉन्च किया जा रहा है। इसी कड़ी में कंपनी लॉन्च से पहले ही फोन के की स्पेक्स को लेकर जानकारी देना शुरू कर चुकी है। अब तक फोन की डिस्प्ले प्रोसेसरऋ रैम और बैटरी को लेकर जानकारियां कन्फर्म हो चुकी हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नथिंग सब ब्रांड सीएमएफ अपने ग्राहकों के लिए 8 जुलाई को कंपनी का पहला फोन लॉन्च कर रहा है। CMF Phone 1 फोन को लेकर कंपनी रोज एक नई जानकारी दे रही है।
कंपनी का कहना है कि इस फोन को लॉन्च करने तक रोजाना एक स्पेसिफिकेशन को लेकर डिटेल्स दी जाएंगी। कंपनी ने लेटेस्ट अपडेट के साथ फोन की बैटरी को लेकर डिटेल्स शेयर की हैं।
5000mAh बैटरी से लैस होगा फोन
कंपनी ने एक्स हैंडल पर आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया है कि CMF Phone 1 को 5000mAh बैटरी के साथ लाया जा रहा है। इस फोन का इस्तेमाल सिंगल चार्ज पर 2 दिन तक किया जा सकेगा।
इतना ही नहीं, कंपनी का दावा है कि नॉन-स्टॉप यूट्यूब का इस्तेमाल होता है तो भी फोन 22 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकेगा।Day 5 of revealing CMF Phone 1.
Today we're showcasing the Flexible Printed Circuits (FPC) and the battery. FPCs connect the mainboard to the display and lower board, replacing bulky cables for smooth data flow. Our 5000mAh battery powers up to 2 days of use or 22 hours of… pic.twitter.com/yRwDZEp3Mi
— CMF by Nothing (@cmfbynothing) June 30, 2024
CMF Phone 1 फोन लंबे समय तक यूट्यूब इस्तेमाल करने के बाद भी मिडल इलेक्ट्रॉड्स की वजह से गर्म नहीं होगा। डिवाइस बेहतर तरीके से काम करता रहेगा।