CMF का फर्स्ट एवर मोबाइल फोन आज होगा लॉन्च, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी से होगा लैस
नथिंग का सब ब्रांड सीएमएफ आज अपना फर्स्ट एवर मोबाइल फोन लॉन्च कर रहा है। कंपनी CMF Phone 1 को आज यानी 8 जुलाई को दोपहर 230 बजे लॉन्च कर रही है। इस फोन का लैंडिंग पेज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हुआ है। फोन 5000mAh बैटरी के साथ लाया जा रहा है। फोन 50MP कैमरा से लैस होगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नथिंग का सब ब्रांड सीएमएफ आज अपने भारतीय ग्राहकों के लिए अपना फर्स्ट एवर मोबाइल फोन लॉन्च कर रहा है। इस फोन को लेकर यूजर्स में पिछले कुछ दिनों से क्रेज बना हुआ है।
फोन को लेकर यूजर्स को लुभाते हुए कंपनी लॉन्च से पहले ही फोन के की स्पेक्स को लेकर जानकारी दे चुकी है।
कब लॉन्च होगा CMF Phone 1
CMF Phone 1 आज यानी 8 जुलाई दोपहर 2:30 बजे लॉन्च किया जा रहा है। इस फोन को लेकर कंपनी अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से लगातार नए पोस्ट कर रही है।इस फोन का डेडिकेटेड लैंडिंग पेज ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर लाइव हुआ है।
ये भी पढ़ेंः OnePlus Nord CE4 Lite 5G Review: 20 हजार रुपये से कम के बजट में कैसा है वनप्लस का ये सस्ता स्मार्टफोन