CMF Phone 1 कल होगा लॉन्च, इन फीचर्स के साथ धमाकेदार होगी फोन की एंट्री
नथिंग का सबब्रांड सीएमएफ अपना पहला स्मार्टफोन CMF Phone 1 कल दोपहर 230 बजे लॉन्च कर रहा है। इस फोन को लेकर कंपनी लॉन्च से पहले ही बहुत सी जानकारियां दे चुकी है। फोन का डिजाइन भी सामने आ चुका है। इस फोन को कंपनी 5000mAh बैटरी के साथ ला रही है। फोन 50MP कैमरा के साथ ला रही है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नथिंग का सबब्रांड सीएमएफ अपना पहला स्मार्टफोन CMF Phone 1 कल दोपहर 2:30 बजे लॉन्च कर रहा है। इस फोन को लेकर कंपनी लॉन्च से पहले ही बहुत सी जानकारियां दे चुकी है। फोन का डिजाइन भी सामने आ चुका है।
आइए जल्दी से इस फोन के स्पेक्स को लेकर एक बार सारी जानकारियों पर नजर डाल लें-
It's almost time to shed light on everything that has to do with CMF Phone 1, Watch 2 Pro and Buds Pro 2.
Learn everything at the next Nothing Community Update on 8 July 2024, 10:00 BST. pic.twitter.com/0t9VxWC9zY
— CMF by Nothing (@cmfbynothing) July 7, 2024
50MP रियर कैमरा के साथ आ रहा फोन
CMF Phone 1 को कंपनी 50MP रियर कैमरा के साथ ला रही है। CMF Phone 1 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा रहा है। ऑफिशियल टीजर के मुताबिक, फोन प्राइमरी लेंस के साथ f/1.8 अपर्चर साइज के साथ लाया जाएगा।कंपनी का कहना है कि फोन का प्राइमरी कैमरा Ultra XDR एल्गोरिद्म से लैस है, जो इससे क्लिक हुई इमेज की ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट को कंट्रोल करता है।
ये भी पढ़ेंः 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ एंट्री करेगा CMF Phone 1, लॉन्च से पहले कन्फर्म हुए कई स्पेक्स