Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

CMF Phone 1 कल होगा लॉन्च, इन फीचर्स के साथ धमाकेदार होगी फोन की एंट्री

नथिंग का सबब्रांड सीएमएफ अपना पहला स्मार्टफोन CMF Phone 1 कल दोपहर 230 बजे लॉन्च कर रहा है। इस फोन को लेकर कंपनी लॉन्च से पहले ही बहुत सी जानकारियां दे चुकी है। फोन का डिजाइन भी सामने आ चुका है। इस फोन को कंपनी 5000mAh बैटरी के साथ ला रही है। फोन 50MP कैमरा के साथ ला रही है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Sun, 07 Jul 2024 05:00 PM (IST)
Hero Image
CMF Phone 1 कल होने जा रहा है लॉन्च, ऐसी होंगी खूबियां

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नथिंग का सबब्रांड सीएमएफ अपना पहला स्मार्टफोन CMF Phone 1 कल दोपहर 2:30 बजे लॉन्च कर रहा है। इस फोन को लेकर कंपनी लॉन्च से पहले ही बहुत सी जानकारियां दे चुकी है। फोन का डिजाइन भी सामने आ चुका है।

आइए जल्दी से इस फोन के स्पेक्स को लेकर एक बार सारी जानकारियों पर नजर डाल लें-

— CMF by Nothing (@cmfbynothing) July 7, 2024

50MP रियर कैमरा के साथ आ रहा फोन

CMF Phone 1 को कंपनी 50MP रियर कैमरा के साथ ला रही है। CMF Phone 1 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा रहा है। ऑफिशियल टीजर के मुताबिक, फोन प्राइमरी लेंस के साथ f/1.8 अपर्चर साइज के साथ लाया जाएगा।

कंपनी का कहना है कि फोन का प्राइमरी कैमरा Ultra XDR एल्गोरिद्म से लैस है, जो इससे क्लिक हुई इमेज की ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट को कंट्रोल करता है।

ये भी पढ़ेंः 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ एंट्री करेगा CMF Phone 1, लॉन्च से पहले कन्फर्म हुए कई स्पेक्स

दमदार होगी फोन की बैटरी

कंपनी ने एक्स हैंडल पर आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया है कि CMF Phone 1 को 5000mAh बैटरी के साथ लाया जा रहा है। इस फोन का इस्तेमाल सिंगल चार्ज पर 2 दिन तक किया जा सकेगा।

कंपनी का कहना है कि नॉन-स्टॉप यूट्यूब का इस्तेमाल होता है तो भी फोन 22 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकेगा।

8GB+8GB रैम के साथ आ रहा फोन

कंपनी फोन के रैम और प्रोसेसर को लेकर भी जानकारियां दे चुकी है। फोन फास्ट स्टोरेज और स्मूद मल्टीटास्किंग के लिए 16GB तक रैम के साथ लाया जा रहा है। इस फोन को MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ लाया जा रहा है।

2000 निट्स तक ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले

नए फोन को लेकर कंपनी ने कंफर्म किया है कि फोन को सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। फोन 6.67 इंच के डिस्प्ले से लैस होगा। फोन हाई रिफ्रेश रेट और HDR सपोर्ट के साथ लाया जाएगा।