200MP मून मोड कैमरा के साथ लॉन्च होगा Realme 11 Pro+ 5G स्मार्टफोन, डिजाइन और फीचर्स जीत लेंगे दिल
Realme 11 Pro+ Launch Date Confirm Realme बहुत जल्द भारतीय मार्केट में अपना प्रीमियम डिजाइन वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। Realme 11 Pro+ को 200MP कैमरा के साथ लॉन्च किया जाएगा। कैमरा से आप मून की बेहतरीन शॉट ले पाएंगे। (फाइल फोटो जागरण)
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Mon, 08 May 2023 03:06 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप Realme के फैंस हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी 10 मई को चीन में Realme 11 सीरीज में अपने पहले स्मार्टफोन के रूप में Realme 11 Pro+ 5G लॉन्च करेगी। ऑफिसियल लॉन्च से पहले, रियलमी अपकमिंग अपर मिड-रेंज स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स को टीज कर रहा है।
कंपनी पहले ही 11 प्रो+ 5जी के डिजाइन का खुलासा कर चुकी है। इसके अलावा, डेब्यू से कुछ दिन पहले, रियलमी ने 11 प्रो+ 5जी की बैटरी स्पेक्स और फास्ट चार्जिंग डिटेल्स की पुष्टि की थी। आइए आपको डिटेल से बताते हैं स्मार्टफोन के खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर।
Realme 11 Pro+ 5G के फीचर्स
रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले को स्पोर्ट करेगा। Realme 11 Pro+ को अब मॉडल नंबर RMX3741 के साथ BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इससे पता चलता है कि सर्टिफिकेशन मिलने के बाद फोन को भारत में लॉन्च किया जा सकता है।फोन को पहले इसी मॉडल नंबर के साथ थाईलैंड की NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था। एनबीटीसी लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन GSM, WCDMA, LTE और NR सेलुलर कनेक्टिविटी फीचर को सपोर्ट कर सकता है।
Realme 11 Pro+ 5G की स्पेसिफिकेशन्स
Realme 11 Pro+ में 5000mAh की बैटरी के साथ 100W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट होगा। टीजर पोस्टर के अनुसार, हैंडसेट का वजन 183 ग्राम होगा। Realme ने खुलासा किया कि डिवाइस पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करेगा। तीन सेंसर और एक एलईडी फ्लैश के लिए पीछे की तरफ एक बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है।
11 प्रो+ में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट के साथ 200MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर होगा। इसके अलावा, इसमें Samsung ISOCELL HM3 सेंसर होने की पुष्टि हुई है। Realme 11 Pro+ में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। फोन को गीकबेंच पर डाइमेंसिटी 7050 SoC प्रोसेसर के साथ देखा गया था, जो कि एक रीबैज्ड डाइमेंसिटी 1080 SoC होगा। यह 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज की पेशकश करेगा।