Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

एक गलती से हैक हो सकता है आपका Apple अकाउंट, iPhone के इस फीचर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं चोर

iPhone Safety Tips अगर आप iPhone का इस्तेमाल करते हैं तो थोड़ा सतर्क हो जायें। स्कैमर एपल के Recovery key सिक्‍योरिटी ऑप्‍शन का इस्‍तेमाल करके एपल यूजर्स को उनके एपल आईडी अकाउंट से परमानेंट लॉक कर सकते हैं। (फाइल फोटो जागरण)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sat, 22 Apr 2023 08:51 PM (IST)
Hero Image
criminals are taking advantage of Apple recovery key feature to keep users locked out from their Apple accounts

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple का iPhone मजबूत सिक्योरिटी फीचर्स के लिए जाना जाता है। एपल के प्रोडक्ट भी इसी लिये काफी महंगे होते हैं ताकि यूजर का डेटा और उनकी सेफ्टी बरकरार रहे। क्या होगा जब आपको ये पता चले कि आप अपने एपल आईडी अकाउंट से परमानेंट लॉक हो गए हैं।

एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, स्कैमर्स iPhone यूजर को एपल अकाउंट से लॉगआउट करने के लिये रिकवरी की (Recovery key) फीचर का फायदा उठा रहे हैं।

रिकवरी की ऑप्शन का स्कैमर कर रहे गलत इस्तेमाल

एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि एक यूजर का iPhone 14 Pro चोरों ने शिकागो बार में चुरा लिया था। स्कैमर्स ने बैंक अकाउंट खाली करने के लिये चोरों ने एपल आईडी पासवर्ड को बदल दिया था।

चोरों ने फोन में रिकवरी की ऑप्शन को इनेबल कर दिया जिससे उसका अकाउंट लॉगआउट हो गया। रिपोर्ट में इस बात की भी जानकारी दी गई थी कि आईफोन का पासकोड पता होने पर चोर, एपल यूजर्स की एपल आईडी का पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं।

Apple ID पासवर्ड हो सकता है परमानेंट लॉक

आपको बता दें कि Recovery key के बिना आईफोन यूजर्स अपने एपल अकाउंट को वापस एक्‍सेस नहीं कर सकते हैं। यूजर का पासकोड और एपल आईडी (Apple ID) पासवर्ड चोरों के हाथ लगने से एक और खतरा है। इस फीचर का इस्तेमाल करके लोगों का डेटा चुराया जा सकता है। उनके Apple Pay से पैसों को चुराया जा सकता है। एपल की वेबसाइट में कहा गया है कि आईफोन और रिकवरी की के खो जाने पर यूजर को उनके अकाउंट से परमानेंट लॉक किया जा सकता है।

ये है बचने का तरीका

iPhone में कस्टम अल्फानूमेरिक कोड का करें इस्तेमाल

यदि आपके iPhone इस बायोमेट्रिक फीचर के को सपोर्ट करता है तो आप फेस आईडी या टच आईडी को एक्टिव कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको अपना पासकोड डालने की जरूरत खत्म हो जाएगी। हालांकि, यदि आपको पासकोड का इस्तेमाल करना है, तो आप एक अल्फानूमेरिक चुनें। अल्फानूमेरिक कोड को तोडना चोरों के लिए काफी मुश्किल होता है क्योंकि ये नंबर्स और अक्षरों को मिलकर बनाये जाते हैं।

स्क्रीन टाइम पासवर्ड का करें इस्तेमाल

रिपोर्ट बताती है कि आप स्क्रीन टाइम पासवर्ड का इस्तेमाल करके अपनी Apple ID सिक्योरिटी को ज्यादा मजबूत कर सकते हैं। स्क्रीन टाइम पासवर्ड की दिक्क्त ये है कि आपको अपने Apple ID में संशोधन करने के लिए हर बार स्क्रीन टाइम पासवर्ड दर्ज करना होगा, जो कई यूजर को पसंद नहीं आ सकता है। यह एक्स्ट्रा सिक्योरिटी फीचर के लिए फायदेमंद हो सकता है।

लॉक स्क्रीन से कंट्रोल सेंटर एक्सेस करें बंद

लॉक स्क्रीन पर कंट्रोल सेंटर एक्सेस को बंद करके आप चोरों को Airplane mode मोड पर टॉगल करने से दूर रख सकते हैं। इसका मतलब यह भी है कि कंट्रोल सेंटर एक्सेस डिसेबल के साथ, आप चोर की हरकतों को ट्रैक कर सकते हैं, साथ ही अपने आईफोन का पता लगा सकते हैं।

रिकवर कॉन्टैक्ट जरूर जोड़ें

Apple आपको रिकवरी कॉन्टैक्ट डिटेल जोड़ने का ऑप्शन देता है। आप इसमें एक विश्वसनीय दोस्त या परिवार के सदस्य को जोड़ सकते हैं। आप उनके डिवाइस से खोए हुए आईफोन के लिए रिकवरी कोड रिसीव कर सकते हैं।

इस्तेमाल न होने पर अपने फोन को लॉक रखें

अपने फोन को तब लॉक रखें जब वह इस्तेमाल में न हो। यह आपके iPhone के साथ चोरों तक सीधी पहुंच को कम करने में मदद कर सकता है। अगर आपका फोन लॉक रहेगा तो किसी चोर को आपके iPhone का लॉक तोड़ना काफी मुश्किल बना देता है। इसलिए जब फोन का इस्तेमाल न कर रहे हों तो लॉक जरूर लगाएं।