हर दिन भेजी जाती हैं 4 लाख खतरनाक फाइलें, विड़ोज यूजर्स पर सबसे ज्यादा है खतरा
नई रिपोर्ट से पता चला है कि साइबर क्रिमिनल हर रोज लगभग 4 लाख फाइल्स भेजते है ताकि वे लोगों के डाटा को प्रभावित कर सकें। इस डाटा की मानें तो पिछले साल से आंकडें 5% बढ़ें है। आइये इनके बारे में जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Sat, 10 Dec 2022 07:21 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिससे जानकारी मिली है कि साइबर अपराधी हर रोज औसतन 4 लाख नई मलिशियस फाइल्स को वितरित करते हैं। Kaspersky के सुरक्षा सिस्टम्स ने पिछले 10 महीनों में हर दिन वितरित की गई औसतन 400,000 नई खतरनाक फाइलों की खोज की। बता दें कि ये पिछले वर्ष की तुलना में 5% की बढ़ोतरी की जानकरी देते हैं।
रिसर्चर्स ने यह बताया गया कि कुछ प्रकार के खतरों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई, जिसमें प्रतिदिन पाए जाने वाले रैंसमवेयर के अनुपात में 181% की वृद्धि दर्ज की। बता दें कि ये आंकड़े कैस्पर्सकी के वार्षिक सुरक्षा बुलेटिन का हिस्सा हैं, जो साइबर सुरक्षा उद्योग में प्रमुख बदलावों पर पूर्वानुमान और विश्लेषणात्मक रिपोर्ट पेश करता है। कुल मिलाकर, Kaspersky के सिस्टम ने 2022 में लगभग 122 मिलियन खतरनाक फाइलों का पता लगाया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 6 मिलियन अधिक थी।
यह भी पढ़ें- Airtel के इन सस्ते प्लान के साथ मिलेगा फ्री Amazon Prime सब्सक्रिप्शन, रिचार्ज की भी नहीं होगी टेंशन
रैंसमवेयर अटैक में हुई बढ़ोतरी
Kaspersky के रिसर्चर्स ने बताया कि रैंसमवेयर के रेशियो में भी पिछले साल की तुलना में हर दिन 181% की वृद्धि देखी गई है। कंपनी के सुरक्षा सॉल्यूशंस हर दिन औसतन 9,500 एन्क्रिप्टिंग फाइल्स का पता लगाते हैं। रैंसमवेयर के अलावा Kaspersky ने उन मलिशियस प्रोग्राम की डाउनलोडर्स की हिस्सेदारी में 142% की वृद्धि दर्ज की, जो प्रभावित उपकरणों पर मैलवेयर या अनवॉन्टेड एप्लिकेशन के नए वर्जन को इस्ट्रॉल करते हैं।