Move to Jagran APP

Cyber Awareness Month: सरकार दे रही ऑनलाइन सेफ रहने की हिदायत, जानिए इंटरनेट के युग में कैसे रहें फ्रॉड से सुरक्षित

बढ़ती टेक्नोलॉजी और इंटरनेट के चलते समय साइबर सिक्योरिटी की समस्या बढ़ती जा रही है। इसी वजह से सरकार और कंपनियां लगातार इसके लिए प्रयास करती रहती है। जैसा कि हम जानते हैं कि साइबर अवेयरनेस महीना शुरू हो गया है। इसलिए सरकार ने लोगों को ऑनलाइन सुरक्षित रहने की जानकारी देती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 17 Oct 2023 07:50 PM (IST)
Hero Image
Cyber Awareness Month: सरकार दे रही ऑनलाइन सेफ रहने की हिदायत
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। समय के साथ-साथ टेक्नोलॉजी भी काफी आगे बढ़ रही है। ऐस में ऑनलाइन फ्रॉड भी काफी सामान्य बात हो गई है। खासकर कोविड के बाद से हमारा ज्यादातर काम ऑनलाइन ही होता है। चाहे इमेल और हो या प्रेजेंटेशन ज्यादातर चीजें ऑनलाइन ही होती है। ऐसे में आनलॉइन फ्रॉ़ड्स की संख्या बढ़ जाती है।

ये स्कैम अक्सर लोगों को बुरी तरह प्रभावित करते हैं और उनका डेटा भी चुराते हैं। इन सभी समस्याओं से बचने के लिए CERT-IN ने भारतीय नागरिकों को जागरूक करने के लिए कहा है। साथ ही ऐसे ईमेल और मैसेजेस का शिकार बनने से रोकने के लिए साइबर हमलों के बारे में जरूरी जानकारी दी हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

  • सबसे पहले सरकारी एजेंसी ने बताया कि जब भी किसी चीज की जल्दीबाजी की जा रही है तो वह एक चेतावनी हो सकती है। इसलिए ऐसे में लोगों इस स्कैम का शिकार नहीं होना चाहिए।
  • सुरक्षित रहने के लिए जरूरी है कि आइए कुछ सामान्य स्कैम्स की पहचान करें, जिनका उपयोग साइबर अपराधी आपकी पर्सनल जानकारी चुराने के लिए और आपको बरगलाने के लिए करते हैं। इसलिए कुछ जानकारी को बदलना जरूरी है।

यह भी पढ़ें - आवाज और कॉल रिकॉर्ड करके आपका डेटा चुरा सकता है ये बैंकिंग ट्रोजन, जरूर ध्यान रखें ये बातें नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने

बैंक डिटेल्स को अपडेट करने वाले स्कैम

  • इसमें यूजर्स को एक ईमेल या मैसेज मिलता है, जिसमें यह बताया जाता है कि आपका अकाउंट बंद होने वाला है और जिससे बचने के लिए आपके बैंक विवरण को तुरंत अपडेट करने की जरूरत होगी,लेकिन ये स्कैम हो सकता है।
  • लिंक पर क्लिक करना- इस मैसेज में आपको लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाएगा, लेकिन आप ऐसा करने से बचें ।
  • इन मैसेजेस में ऐसे लिंक होते हैं जो आपको स्कैम वाली वेबसाइटों पर ले जाते हैं, जहां आपको अपनी जानकारी अपडेट करने के लिए कहा जाता है।

  • केवाईसी विवरण अपडेट करना- साइबर अपराधी बैंक या किसी कंपनियों के कर्मचारी के रूप में आपसे बात करते हैं। इसके बाद वो आपसे केवाईसी विवरण को तत्काल अपडेट करने का अनुरोध करते हैं।
  • इसके अलावा स्कैमर्स आपको कॉल करके, फ्री गिफ्टिंग का झांसा देना, डेबिट कार्ड ब्लॉकेज जैसे तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

कैसे रहें सुरक्षित

  • ऐसे में जरूरी है कि आप उन कॉलों का उत्तर कभी न दें जो बैंकों या अधिकृत कंपनियों के टोल-फ्री नंबरों से मिलती-जुलती हों। सबसे पहले इनती पुष्टि करें। इसमें स्कैमर्स रियल दिखने के लिए कॉलर आईडी में हेरफेर कर सकते हैं।

  • इसके अलावा आपको अपने पर्सनल डिटेल को भी सुरक्षित रखने की कोशिश करें। बता दें कि आपको क्रेडिट/डेबिट कार्ड डिटेल, CVV, OTP, बैंक अकाउंट, जन्म तिथि, या डेबिट/क्रेडिट कार्ड की एक्सपायरी डेट जैसी डिटेल को सुरक्षित रखना होगा।
  • किसी भी व्यक्ति के साथ अपने फोन पर आए ओटोपी को शेयर नहीं करना है। इस तरह से आप आसानी से अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें - iOS 17.1: नए अपडेट के साथ खत्म होगी रेडिएशन की समस्या, यहां जानें सारी डिटेल्स