फ्रॉड का नया फॉर्मूला, जानिए कैसे फर्जी ई-चालान से हो रही धोखाधड़ी
साइबर अपराधियों की तरफ से नए तरह से फ्रॉड को अंजाम दिया जा रहा है। इसमें ई-चालान का एक मैसेज भेजकर ठगी की जा रही है। ऐसे में यूजर्स को सावधान रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं कैसे फ्रॉड की घटनाओं से बचाव कर सकते हैं।
By Saurabh VermaEdited By: Updated: Wed, 11 May 2022 08:12 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। E-Challan Fraud: साइबर अपराध की दुनिया में एक नए फॉर्मूले से फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, जिसमें एक क्लिक मात्र से आपके बैंक में जमा गाढ़ी कमाई का बड़ा हिस्सा अपराधियों के हाथ लग जाता है। इस अपराध को अंजाम देने के लिए फर्जी ई-चालान का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे कई सारे मामले दिल्ली से सटे नोएडा में दर्ज किए गए हैं, जिसमें यातायात नियम तोड़ने का जिक्र होता है, फिर उसी हिबास से जुर्माने की राशि जमा करनी होती है। इस लिंक को ओपन करते ही आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाता है।
कैसे करें फर्जी ई-चालान की पहचान
- नोएडा के डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि ई-चालान का मैसेज किसी भी व्यक्ति को नहीं भेजा रहा है। वहीं अगर किसी को ई-चालान का मैसेज आता है, तो उसे सबसे पहले https//echallan.parivahan.gov.in/index/accused Callan पर जाकर चेक करना चाहिए।
- वही 9971009001 फोन नंबर से भी फर्जी ई-चालान से जुड़ी किसी भी समस्या की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
- अगर किसी को यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर जुर्माना जमा करने का मैसेज आए, तो सावधान हो जाना चाहिए। क्योंकि कहीं ऐसा ना हो कि जुर्माना भरने के मैसेज में आए लिंक को ओपन करते ही बैंक अकाउंट खाली हो जाए।
फर्जी ई-चालान को एक फर्जी लिंक parivahan.gov.in/ बनाकर ठग मोबाइल पर ई-चालान का मैसेज भेजते हैं, जिसमें यातायात नियम तोड़ने का जिक्र होता है। इस मैसेज में जुर्माने की राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया जाता है। वही चालान की राशि जमा ना करने पर यातायात नियमों का हवाला देकर कानूनी कार्रवाई की बात कही जाती है। ये भी पढ़ें