Smartphone और डेस्कटॉप से मालवेयर का होगा सफाया, भारत सरकार का Cyber Swachhta Kendra करेगा काम आसान
Cyber Swachhta Kendra डिजिटल भारत के तहत इंटरनेट यूजर्स को एक सेफ साइबर एनवायरमेंट देने के लिए भारत सरकार ने Cyber Swachhta Kendra के रूप में एक नई पहल की है। इस पोर्टल को मालवेयर डिटेक्ट और क्लीन करने के लिए तैयार किया गया है।( फोटो- Pixabay)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 11 Jun 2023 02:30 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही यूजर्स के लिए मालवेयर और ऑनलाइन ठगी का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए यूजर को भनक भी नहीं लगती और साइबर अपराधी अपना काम कर जाता है। यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी को देखते हुए भारत सरकार की ओर से डिजिटल इंडिया के तहत एक नई सुविधा पेश की गई है।
यूजर को सेफ साइबर एनवायरमेंट देने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी ने (MeitY, Ministry of Electronics and Information Technology) एक साइबर एजेंसी को सेट अप किया है। इस साइबर एजेंसी का नाम साइबर स्वच्छता केंद्र (Cyber Swachhta Kendra) रखा गया है।
क्या है Cyber Swachhta Kendra?
साइबर स्वच्छता केंद्र (Cyber Swachhta Kendra) एक साइबर एजेंसी है, जिसे यूजर के डिवाइस में मालवेयर का पता लगाने और क्लीनिंग के लिए पेश किया गया है।मालवेयर का पता लगाने और क्लीनिंग के लिए इस प्लेटफॉर्म पर कई स्पेशल टूल्स की सुविधा पेश की गई है। इन टूल्स को इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर और एंटी-वायरस कंपनियों की मदद से तैयार किया गया है।
मालवेयर क्या होता है?
सबसे पहले यही समझने की कोशिश करते हैं कि मालवेयर आखिर होता क्या है? आसान भाषा में समझें तो मालवेयर एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और प्रोग्राम होता है, इसका इस्तेमाल हैकर्स द्वारा किया जाता है।
इंटरनेट का इस्तेमाल करने के दौरान यूजर की निजी और बैंकिंग जानकारियों को चुराने के लिए मालवेयर को कंप्यूटर में एंटर करवाया जाता है। साइबर अपराधी यूजर के डिवाइस में मालवेयर को एंटर करवाने के लिए उन्हें अलग-अलग तरीके से झांसा देते हैं।कई बार किसी डाउनलोडिंग लिंक पर क्लिक करने के साथ ही मालवेयर डिवाइस में एंट्री पा सकता है। मालवेयर की एंट्री यूजर के डिवाइस में होने के साथ ही साइबर अपराधी को यूजर के डिवाइस को कंट्रोल करने के सारे अधिकार मिल जाते हैं।