रोमांस स्कैम को लेकर डीपफेक हुआ एक्टिव, शोधकर्ताओं ने दी चेतावनी भूल कर भी न करें ये काम
न्यूज एजेंसी आईएएनएस की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो साइबर-सुरक्षा शोधकर्ताओं ने सोमवार को कहा कि भारत में रोमांस स्कैम बढ़ रहे हैं। इतना ही नहीं देश में 66 प्रतिशत लोग ऑनलाइन डेटिंग स्कैम का शिकार हुए हैं। 2023 में 43 प्रतिशत भारतीय एआई वॉयस स्कैम के शिकार बन गए और जिन लोगों को धोखा दिया गया उनमें से 83 प्रतिशत ने अपना पैसा खो दिया।
आईएएनएस, नई दिल्ली। वैलेंटाइन वीक चल रहा है। 14 तारीख को प्रेमी- जोड़े वैलेंटाइन डे मनाने जा रहे हैं। इसी कड़ी में साइबर सुरक्षा को लेकर शोधकर्ताओं ने भारतीयों को चेताया है।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो साइबर-सुरक्षा शोधकर्ताओं ने सोमवार को कहा कि भारत में रोमांस स्कैम बढ़ रहे हैं। इतना ही नहीं, देश में 66 प्रतिशत लोग ऑनलाइन डेटिंग स्कैम का शिकार हुए हैं।
2023 में, 43 प्रतिशत भारतीय एआई वॉयस स्कैम के शिकार बन गए और जिन लोगों को धोखा दिया गया उनमें से 83 प्रतिशत ने अपना पैसा खो दिया।
एआई और डीपफेक का बढ़ रहा खतरा
हाल ही के वर्षों में रोमांस स्कैम को लेकर एक नया बदलाव देखने को मिला है। ट्रेडिशनल तरीकों को एडवांस टेक्नोलॉजी जैसे जनरेटिव एआई और डीपफेक के साथ मर्ज किया जा रहा है।
एक्सपोजर मैनेजमेंट कंपनी Tenable की एक रिपोर्ट की मानें तो एआई जनरेटेड डीपफेक भारतीयों के लिए एक नई परेशानी के रूप में उभरा है।ऐसा इसलिए क्योंकि 69 प्रतिशत भारतीय ये मानते हैं कि वे एआई और रियल वॉइस में फर्क महसूस नहीं कर पाते हैं। यही वजह है कि स्कैमर्स अब एआई और डीपफेक टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर रोमांस स्कैम को नए तरीके से अंजाम दे रहे हैं।