Move to Jagran APP

Elon Musk का नया कारनामा, अब X पर स्लो की न्यूज और दूसरे सोशल मीडिया साइट की स्पीड

मस्क अपने प्लेटफार्म पर होने वाले बदलाव को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा हुआ है। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है कि एक्स कुछ न्यूज एजेंसियों के लिंक को खोलने में देरी कर रहा है। इसमें रॉयटर्स और न्यूयॉर्क टाइम्स वेबसाइटों के साथ-साथ ब्लूस्की फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म शामिल है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 16 Aug 2023 09:32 AM (IST)
Hero Image
Delay in accessing the links of these top news outlets on X com, know the details here
नई दिल्ली, टेक डेस्क। लगातार चर्चा में रहने वाले एलन मस्क और उसके फेमस सोशल मीडिया प्लेटॉफॉर्म फिर लोगों की नजर में आ गया है। मंगलवार को आई एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया कंपनी एक्स ने रॉयटर्स और न्यूयॉर्क टाइम्स वेबसाइटों के साथ-साथ ब्लूस्की, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्रतिद्वंद्वियों पर कंटेंट के लिंक तक एक्सेस में देरी की। बता दें कि इस प्लेटफॉर्म को पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था।

रिपोर्ट ने मंगलवार को किए गए परीक्षणों का हवाला देते हुए बताया कि प्रभावित वेबसाइटों में से एक एक्स पर लिंक पर क्लिक करने से वेबपेज लोड होने में लगभग पांच सेकंड की देरी हुई। रॉयटर्स ने भी अपने द्वारा चलाए गए परीक्षणों में इसी तरह की देरी देखी।

कंपनी ने नहीं दी पूरी जानकारी

मंगलवार की दोपहर तक, ऐसा प्रतीत हुआ कि एक्स ने देरी को हटा कर दिया है। जब उनसे इसके लिए संपर्क किया गया, तो एक्स ने पुष्टि की कि देरी हटा दी गई है, लेकिन विस्तार से नहीं बताया।

पहले भी निकला है पत्रकारों पर मस्क का गुस्सा

अरबपति एलन मस्क पहले उन समाचार संगठनों और पत्रकारों पर भड़क चुके हैं, जिन्होंने उनकी कंपनियों पर आलोचनात्मक रिपोर्ट की है। इसमें टेस्ला और स्पेसएक्स शामिल हैं। बता दें कि ट्विटर ने पहले यूजर्स को राइवल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिंक पोस्ट करने से रोका था। हालांकि रॉयटर्स सटीक समय की जानकारी नहीं पा सका जब एक्स ने कुछ वेबसाइटों के लिंक में देरी शुरू कर दी।

पहले भी हुई है समस्या

एक टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म, हैकर न्यूज पर एक यूजर ने मंगलवार को देरी के बारे में पोस्ट किया और लिखा कि एक्स ने 4 अगस्त को न्यूयॉर्क टाइम्स के लिंक में देरी करना शुरू कर दिया था। उस दिन, मस्क ने दक्षिण अफ्रीका के प्रकाशन के कवरेज की आलोचना की और उस पर आरोप लगाया।

न्यूज एजेंसियों ने कही ये बातें

एक न्यूज एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि उसे लिंक में देरी के बारे में एक्स से कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला है। प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि हालांकि हम इस समय देरी के पीछे के तर्क को नहीं जानते हैं, लेकिन हम अस्पष्ट कारणों से किसी भी समाचार संगठन पर लागू लक्षित दबाव से चिंतित होंगे।

रॉयटर्स के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम वाशिंगटन पोस्ट में एक्स पर रॉयटर्स की स्टोरीज के लिंक खोलने में देरी की रिपोर्ट से अवगत हैं। हम इस मामले को देख रहे हैं। वहीं ब्लूस्की ने कोई जवाब नहीं दिया।