Move to Jagran APP

Dell, HP और Lenovo जैसी 27 कंपनियों को नए आईटी हार्डवेयर पीएलआई योजना के तहत मिली मंजूरी, यहां जानें सारी डिटेल

सरकार ने आज घोषणा की कि डेल एचपी फॉक्सकॉन और लेनोवो समेत 27 कंपनियों को आईटी हार्डवेयर के लिए नए प्रोडक्शन लिंक्ड इनिशिएटिव (पीएलआई) के तहत मंजूरी दी गई है। ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत अपनी नवीन नीतियों और कार्यक्रमों के साथ आईटी हार्डवेयर कंपनियों को आकर्षित करना चाहता है और खुद को उच्च तकनीक विनिर्माण के लिए वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना चाहता है।

By AgencyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sat, 18 Nov 2023 03:42 PM (IST)
Hero Image
नए आईटी हार्डवेयर पीएलआई योजना के तहत 27 कंपनियों को मिली मंजूरी
पीटीआई, नई दिल्ली। सरकार ने शनिवार को कहा कि डेल, एचपी, फॉक्सकॉन और लेनोवो समेत 27 कंपनियों को आईटी हार्डवेयर के लिए नई प्रोडक्शन लिंक्ड इनिशिएटिव (पीएलआई) योजना के तहत मंजूरी दी गई है।

यह कदम ऐसे समय में आया है जब भारत आईटी हार्डवेयर प्लेयर्स को नीतिगत और इनिशिएटिव योजनाओं के साथ लुभा रहा है और खुद को हाई-टेक मैन्युफैक्चर के लिए वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए दृढ़ संकल्प कर रहा है।

आईटी मंत्री ने की धोषणा

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा किमुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पीएलआई आईटी हार्डवेयर योजना के तहत 27 कंपनियों को मंजूरी दी गई है। इनमें से लगभग 95 प्रतिशत 23 कंपनियां शून्य से विनिर्माण शुरू करने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें- इन YouTube यूजर्स को मिलेंगे खास फीचर्स, Ad Free एक्सेस के साथ मिलेगी कई Ai सुविधाएं , यहां जानें डिटेल

3,000 करोड़ रुपये का होगा निवेश

उन्होंने कहा कि यह हमें पीसी, सर्वर, लैपटॉप और टैबलेट के निर्माण में एक बड़ी ताकत बनने के लिए तैयार करेगा। ये 27 कंपनियां 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंग। जिन कंपनियों के आवेदन स्वीकृत हुए हैं उनमें डेल, फॉक्सकॉन, एचपी और लेनोवो समेत बड़ी कंपनियां शामिल हैं।

32 कंपनियों ने किया था अप्लाई

सरकार की संशोधित सूचना प्रौद्योगिकी हार्डवेयर प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के परिणामस्वरूप, भारत में कुल 32 कंपनियों ने पर्सनल कंप्यूटर (पीसी), लैपटॉप, टैबलेट, सर्वर और एज कंप्यूटिंग का उत्पादन शुरू करने में रुचि व्यक्त की है। इस लिस्ट में डेल, हेवलेट पैकर्ड, फॉक्सकॉन, आसुस, एसर और फ्लेक्स सहित दुनिया के सबसे बड़े पीसी निर्माता शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - 8GB रैम और 8000mAh की बड़ी बैटरी के साथ जल्द लॉन्च होगा OPPO Pad Air 2, कीमत होगी बजट में फिट