अब Instagram Reels पर होंगी डाक टिकट की प्रदर्शनी, आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि इस बार भारतीय डाक विभाग अपनी टिकट प्रदर्शनी को Instagram Reels के माध्यम से लगाएगा। इसमें सोशल मीडिया के माध्यम से रील्स पर टिकट के बारे में बताया जाएगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sat, 11 Feb 2023 04:17 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। संचार और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि डाक विभाग एक डिजिटल डाक टिकट प्रदर्शनी शुरू करेगा, जहां वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टिकटों के बारे में रील या शॉर्ट वीडियो दिखाएगा।
20 दिनों में शुरू होगी प्रदर्शनी
केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने पांच दिवसीय राष्ट्रीय डाक टिकट प्रदर्शनी अमृतपेक्स 2023 के उद्घाटन सत्र के दौरान कहा कि डिजिटल प्रदर्शनी 20 दिनों के भीतर शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हम डिजिटल फिलैटली प्रदर्शनी शुरू करेंगे, जहां प्रति सप्ताह एक स्टांप की जानकारी रील्स पर दिखाई जाएगी।
यह भी पढ़ें - 40 लाख यूजर्स का डाटा खतरे में ! Shopify के API कोड में है समस्या, हैकर्स चुरा सकते हैं अहम जानकारी
Reels पर दिखेगी जानकारी
जैसे कि हम बता चुके है कि विभाग हर हफ्ते अपने एक स्टांप की जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि टिकटों के बारे में जानकारी दिखाने के लिए हर सप्ताह के रविवार या सोमवार को शार्ट वीडियो उपलब्ध कराया जाएगा।