Move to Jagran APP

Domain बेचकर करोड़पति बने धर्मेश शाह, 126 करोड़ में फाइनल हुई डील, कितना पुराना है चैट डॉट कॉम

चैट डॉट कॉम डोमेन को खरीदने के लिए चैटजीपीटी मेकर ओपनएआई ने 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मोटी रकम चुकाई है जो भारतीय रुपयों में तकरीबन 126 करोड़ होते हैं। यह डोमेन लगभग 28 साल पुराना है इसे 1996 में रजिस्टर करवाया गया था। धर्मेश शाह ने डोमेन अधिग्रहण की जानकारी अपने एक्स हैंडल के जरिये दी है। साथ ही सैम ऑल्टमान ने भी पोस्ट किया है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sun, 10 Nov 2024 02:51 PM (IST)
Hero Image
क्यों बढ़ रही है वैनिटी डोमेन की लोकप्रियता
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कुछ दिन पहले जियोहॉटस्टार डोमेन को लेकर इंटरनेट पर खूब चर्चा हुई। ओनर ने इसके लिए रिलायंस से डोमेन को रिलीज करने के लिए पैसे की डिमांड भी की। अब हाल ही में एक डोमेन को 126 करोड़ रुपये की मोटी कीमत में खरीदा गया है। यह डोमेन किसी और ने नहीं बल्कि चैट जीपीटी मेकर कंपनी OpenAI ने खरीदा है।

इस डोमेन को बेचने वाले शख्स हैं भारतीय मूल के धर्मेश शाह। जो HubSpot के को-फाउंडर और CTO भी हैं। इस डोमेन में ऐसा क्या है, जो ओपनएआई इसके लिए करोड़ों रुपये चुकाने के लिए तैयार हो गया। आइए जानते हैं।

126 करोड़ में फाइनल हुई डील

भारतीय मूल के धर्मेश शाह ने चैट डॉट कॉम डोमेन को लेकर खुद जानकारी दी है। उनके मुताबिक, इस डोमेन को खरीदने के लिए ओपनएआई ने 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मोटी रकम चुकाई है, जो भारतीय रुपयों में तकरीबन 126 करोड़ होते हैं।

ऐसा क्या है इस डोमेन में?

बहुत लोगों के जेहन में सवाल है कि इस डोमेन में ऐसा क्या खास है, जो इसके लिए धर्मेश शाह को करोड़ों रुपये मिले। इसके कई कारण हैं पहला तो यह सालों पुराना है, जिसकी वजह से गूगल की नजरों में इसकी विश्वसनीयता बनी हुई है। इसको 1996 में रजिस्टर कराया गया था। यानी डोमेन करीब 28 साल पुराना है। दूसरा इसका आसान नाम। इसको खास बनाता है। सरल, पुराना और याद रखने में आसान डोमेन की कीमत आमतौर पर अधिक ही होती है।

OpenAI ने क्यों लगाया दांव

शाह ने इस डोमेन के अधिग्रहण के बारे में अपने एक्स हैंडल पर जानकारी दी है। इन्होंने कहा कि चैट डॉट कॉम शानदार डोमेन है और प्रोडक्ट को सफल बनाने में काफी मददगार है। यह डील 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर में पूरी हुई है। इस डोमेन को खरीदने के पीछे ओपनएआई का मकसद अपनी सर्विस को आसानी से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है। कंपनी चाहती है कि उसकी सर्विस एक्सेसेबल हों। इस डील पर लंबे समय से बातचीत चल रही थी और अब जाकर यह डील फाइनल हुई है।

वैनिटी डोमेन की बढ़ती लोकप्रियता

चैट डॉट कॉम बहुत छोटा नाम है और इसे याद रखना भी आसान है। इस तरह के डोमेन को ''वैनिटी डोमेन'' कहा जाता है। आजकल वैनिटी डोमेन की लोकप्रिय खूब बढ़ रही है। वैनिटी डोमेन किसी इंडिविजुअल या ब्रांड की पहचान बताने वाला डोमेन होता है। यह एक कस्टम डोमेन नाम होता है जिसे याद रखना आसान होता है। इस तरह के डोमेन को कस्टम यूआरएल या ब्रांडेड यूआरएल भी कहा जाता है।

यह भी पढ़ें- Aadhaar Card में मोबाइल नंबर लिंक करवाने का आसान तरीका, खर्च सिर्फ 50 रुपये