Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

फ्लैगशिप फीचर्स वाले iQOO 11 5G फोन पर मिल रहा सीधा 15 हजार का डिस्काउंट, यहां से कर सकते हैं ऑर्डर

iQOO 11 5G Smartphone Deal iQOO 11 5G को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया था। 8GB रैम बेस मॉडल को भारत में 59999 रुपये में लॉन्च किया गया था जबकि 16GB रैम वेरिएंट की कीमत 64999 रुपये थी। एसबीआई या आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड वाले ग्राहक फोन पर 4200 रुपये तक की तत्काल छूट पा सकते हैं। (फोटो-जागरण)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sat, 15 Jul 2023 08:40 PM (IST)
Hero Image
The iQOO 11 5G is currently listed for Rs 54,999 know sale discount offer detail

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अमेजन प्राइम डे सेल फिलहाल भारत में लाइव है। अमेज़न पर अलग-अलग कीमतों पर कई स्मार्टफोन रियायती कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। यदि आप फ्लैगशिप फीचर्स वाला एक प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं, तो iQOO 11 5G फोन आपके लिए बेहतरीन डील है।

iQOO 11 5G को इस साल की शुरुआत में भारत में 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। प्राइम डे सेल के दौरान ग्राहकों को फ्लैगशिप एंड्रॉइड स्मार्टफोन करीब 50,000 रुपये में मिल सकता है। आइए आपको पूरी डील के बारे में डिटेल से बताते हैं।

iQOO 11 5G पर मिल रही तगड़ी डील

iQOO 11 5G को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया था। 8GB रैम बेस मॉडल को भारत में 59,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जबकि 16GB रैम वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये थी। अमेजन प्राइम डे सेल के दौरान ग्राहक iQOO 11 5G को 50,049 रुपये की शुरुआती कीमत पर पा सकते हैं। iQOO 11 5G वर्तमान में अमेजन पर 54,999 रुपये में लिस्ट है। कीमत के हिसाब से आपको 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है।

iQOO 11 5G पर बैंक ऑफर

एसबीआई या आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड वाले ग्राहक फोन पर 4,200 रुपये तक की तत्काल छूट पा सकते हैं। इसके अलावा, प्राइम ग्राहक जो अपने आईसीआईसीआई बैंक या एसबीआई कार्ड का इस्तेमाल करके क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर 1,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। 16GB रैम वैरिएंट अमेज़न पर 59,999 रुपये में लिस्ट है, जो लॉन्च कीमत से 5,000 रुपये कम है। यही कार्ड ऑफर iQOO 11 5G के 16GB रैम वैरिएंट पर भी लागू हैं।

iQOO 11 5G की खासियत

iQOO 11 5G स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC चिपसेट के साथ भारत में सबसे किफायती स्मार्टफोन है। फ्लैगशिप SoC काफी पावरफुल है और आपके सामने आने वाले किसी भी काम को संभाल सकता है। जो लोग अधिक रैम और स्टोरेज चाहते हैं, उनके लिए कंपनी 16GB तक LPDDR5x रैम और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ फोन पेश कर रही है। फोन में 2K E6 AMOLED डिस्प्ले है। 6.78-इंच की स्क्रीन है जो 1800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है, जो इस सेगमेंट में सबसे अधिक है।

iQOO 11 5G के फीचर्स

iQOO 11 5G में 5000mAh की दमदार बैटरी है। यह बॉक्स से बाहर 120W फास्ट चार्जिंग प्रदान करता है। iQOO का दावा है कि फोन 25 मिनट में 0-100 फीसदी चार्ज हो सकता है। पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप है। फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ 50MP सैमसंग GN5 प्राइमरी कैमरा है।

इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 13MP का पोर्ट्रेट टेलीफोटो कैमरा भी है। सेल्फी के लिए iQOO 11 5G में 16MP का फ्रंट कैमरा है। फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 13-आधारित फनटच ओएस 13 चलाता है।