Move to Jagran APP

Dish TV मल्टी-टीवी पॉलिसी: मात्र 50 रुपये में मिलेगा सेकेंडरी कनेक्शन

Dish TV मल्टी-टीवी पॉलिसी यूजर्स अपने प्राइमरी कनेक्शन से सेकेंडरी कनेक्शन में चैनल्स मिरर करता है

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Tue, 30 Apr 2019 11:12 AM (IST)
Hero Image
Dish TV मल्टी-टीवी पॉलिसी: मात्र 50 रुपये में मिलेगा सेकेंडरी कनेक्शन
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। TRAI ने DTH और केबल नियमों में बदलाव किए थे। इसके तहत यूजर्स अपने मनमुताबिक चैनल्स का चुनाव कर सकते हैं। उन्हें उतने ही पैसे देने होंगे जितने वो चैनल देखते हैं। इस बदलाव के बाद ऑपरेटर्स ने नए प्लान्स पेश किए थे। इसी क्रम में अब Dish TV ने एक नई मल्टी टीवी पॉलिसी पेस की है। इसके तहत कोई भी यूजर मात्र 50 रुपये की नेटवर्क कैपेसिटी फी (NCF) देकर सेकेंडरी कनेक्शन ले सकता है। मल्टी-टीवी पॉलिसी के तहत यूजर्स अपने प्राइमरी कनेक्शन से सेकेंडरी कनेक्शन में चैनल्स मिरर करता है। वहीं, अलग विकल्प भी चुन सकता है। Dish TV ने बताया कि प्राइमरी कनेक्शन में तीन चाइल्ड कनेक्शन की अनुमित दी गई है।

मात्र 50 रुपये में मिलेगा मल्टी-कनेक्शन:

एक कनेक्शन पर NCF चार्ज 130 प्रति महीने (टैक्स हटाकर) है। डिश टीवी ने घोषणा की है कि मल्टी-टीवी सब्सक्राइबर्स को दूसरे, तीसरे और चौथे कनेक्शन के लिए मात्र 50 रुपये का ही भुगतान करना पड़ेगा। मल्टी-टीवी कनेक्शन का मतलब है कि एक यूजर द्वारा एक पते पर एक नाम के तहत लिए गए कई कनेक्शन है। ये मल्टी-टीवी यूजर्स अपने प्राइमरी कनेक्शन और सेकेंडरी कनेक्शन में चैनलों के एक ही सेट को मिरर कर सकते हैं। इसके अलावा दोनों पर अलग-अलग चैनल भी चला सकते हैं।

Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें

Dish TV ऑल इन वन पैक: Dish TV अपने यूजर्स को सबसे कम कीमत में ऑल इन वन पैक उपलब्ध करा रही है। इस प्लान की कीमत 265 रुपये प्रति महीने है। यह Super Family plan है। इसमें हर लोकप्रिय कैटेगरीज के 197 चैनल समेत Dish TV सर्विसेज शामिल हैं। इसमें जी, सोनी, स्टार के सभी चैनल्स सम्मिलित हैं।

अगर आप Dish TV का सेट टॉप बॉक्स खरीदना चाहते हैं तो Amazon पर जा सकते हैं। 

Airtel Digital TV ऑल-इन-वन प्लान:

Airtel Digital TV ने Tata Sky के मुकाबले अच्छे चैनल्स का पैक रखा है जिसकी कीमत 380 रुपये प्रति महीने है। इस प्लान में आपको 120 लोकप्रिय चैनल्स का लाभ मिलता है। Tata Sky की तरह ही Airtel Digital TV ने इस प्लान में इंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, किड्स, सिनेमा और इनफोटेनमेंट चैनल्स को रखा है। इसमें आपको 30 HD चैनल्स भी मिलते हैं।

Airtel Digital TV सेट टॉप बॉक्स खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

यह भी पढ़ें:

India Elections 2019 Phase IV: एक बार फिर गूगल ने डूडल बनाकर Voters को किया जागरुक

Xiaomi Redmi 7 आज दोपहर 12 बजे से कैशबैक और डबल डाटा ऑफर के साथ होगा उपलब्ध

Realme 3 Pro आज पहली बार सेल के लिए Flipkart पर होगा उपलब्ध, पढ़ें लॉन्च ऑफर्स