पानी में डुबाओ या छत से गिराओ... सब कुछ झेल लेगा Doogee का नया रग्ड फोन, अनोखा है डिजाइन
Doogee S200 5G ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गया है। इसे कंपनी पावरफुल प्रोसेसर और रग्ड लुक के साथ लेकर आई है। इसमें 33W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 10100 mAh की जंबो बैटरी दी गई है। फोन का डिजाइन देखने में बेहद यूनीक और मजबूत है। इसकी कीमत कितनी है और इसमें क्या स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। आइए जानते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। छत से गिराओ या पानी में डुबाओ, सब कुछ झेल सकता है Doogee का लेटेस्ट रग्ड फोन। Doogee ने हाल ही में अपना नया रग्ड स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। इसे S सीरीज के तहत Doogee S200 नाम से कंपनी लेकर आई है। यह डिवाइस S सीरीज का पहला 5G इनेबल्ड रग्ड फोन है। इसमें बैटरी और प्रोसेसर से लेकर सबकुछ पावरफुल ऑफर किया है। आइए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
Doogee S200 के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
लेटेस्ट रग्ड फोन में 6.72 इंच का FHD+ IPS मेन डिस्प्ले मिलता है। इसमें स्मूथ और वाइब्रेंट विजुअल के लिए 120 हर्टज का रिफ्रेश रेट है। फोन में 1.32 इंच का एक सेकेंडरी एमोलेड डिस्प्ले भी दिया गया है, जो नोटिफिकेशन जैसे जरूरी काम करने के लिए है।
प्रोसेसर
फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगाया गया है। इसमें 12GB रैम है जिसे 32GB तक एक्सटेंड किया जा सकता है। फोन में 256GB इंटरनल स्टोरेज है। यह एंड्रॉइड 14 ओएस पर रन करता है।
कैमरा
इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 100MP AI एन्हांस्ड मेन कैमरा और 20MP का नाइट विजन कैमरा है, जो कम रोशनी में भी क्लियर फोटो क्लिक कर सकता है। क्लोज-अप शॉट्स के लिए 2MP का मैक्रो कैमरा है। इसका कैमरा हाई-क्वालिटी के साथ 4K वीडियो भी रिकॉर्ड करता है। अंडरवाटर फोटोग्राफी के लिए S200 5 फीट (1.5 मीटर) तक की गहराई को संभाल सकता है, जो इसे एडवेंचर फोटोग्राफी के लिहाज से बेस्ट है।बैटरी
इसमें 10,100mAh की बड़ी बैटरी है। जिसे 33W के चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। इसमें रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।