DoT ने एयरटेल पर लगाया 4 लाख रुपये का जुर्माना, जानिए क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह
दूरसंचार विभाग ने दिल्ली और बिहार सर्कल में सब्सक्राइबर वेरिफिकेशन नॉम्स के उल्लंघन के लिए भारती एयरटेल पर लगभग 4 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। दिल्ली सर्कल ने सब्सक्राइबर वेरिफिकेशन नॉम्स के उल्लंघन के लिए 2.55 लाख रुपये का जुर्माना और बिहार सर्कल ने 1.46 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
पीटीआई, नई दिल्ली। टेलीकॉम यूजर्स की सुरक्षा के लिए DoT बहुत ही सतर्क रहती है, जिसके लिए टेलीकॉम ऑपरेटर्स पर कई कड़े प्रतिबंध लगाए जाते हैं। इसी सिलसिले में दूरसंचार विभाग ने दिल्ली और बिहार सर्कल में सब्सक्राइबर वेरिफिकेशन नॉम्स के उल्लंघन के लिए भारती एयरटेल पर लगभग 4 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
जहां दिल्ली सर्कल के लिए कंपनी पर 2.55 लाख का जुर्माना लगा है। वहीं बिहार सर्कल में इसे 1.46 का जुर्माना भरना पड़ेगा। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
एयरटेल पर 4 लाख का जुर्माना
भारती एयरटेल की एक नियामक फाइलिंग के अनुसार, दूरसंचार विभाग, दिल्ली सर्कल ने सब्सक्राइबर वेरिफिकेशन नॉम्स के कथित उल्लंघन के लिए 2.55 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का नोटिस जारी किया है।भारती एयरटेल ने एक अलग फाइलिंग में कहा, विभाग के बिहार सर्कल ने कंपनी को नोटिस दिया है, जिसमें सब्सक्राइबर वेरिफिकेशन नॉम्स के उल्लंघन के लिए 1.46 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
यह भी पढ़ें - 16GB रैम और 5500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ OnePlus का ये धांसू फोन, यहां जानें कीमत और खूबियां