e-Aadhaar App Launch: आधार कार्ड में नाम, पता और मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा और आसान
भारत सरकार आधार कार्ड धारकों के लिए एक नया मोबाइल एप्लिकेशन लाने वाली है। UIDAI द्वारा तैयार यह ऐप उपयोगकर्ताओं को आधार से जुड़ी कई सेवाओं का लाभ सीधे स्मार्टफोन से लेने में मदद करेगा। इस ऐप के आने से आधार सेवा केंद्रों पर बार-बार जाने की जरूरत नहीं होगी। ऐप में AI और फेस आईडी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे आधार अपडेट करना आसान होगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार जल्द ही आधार कार्ड होल्डर्स के लिए एक नया मोबाइल एप्लिकेशन लेकर आ रही है। यह ऐप यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI द्वारा तैयार किया जा रहा है। जल्द ही यूजर्स इसका इस्तेमाल करके आधार से जुड़ी कई सेवाओं का लाभ सीधे स्मार्टफोन से ही ले सकेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार यह ऐप इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकता है। खास बात यह है कि इस ऐप के आने से आपको आधार सेवा केंद्रों पर बार-बार जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
क्या होता है e-Aadhaar?
दरअसल e-Aadhaar और कुछ नहीं बल्कि एक डिजिटल रूप में उपलब्ध आधार कार्ड है, जिसे आधार नंबर और OTP वेरिफिकेशन के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि नया वाला मोबाइल ऐप इसी प्रोसेस को और भी ज्यादा आसान बना देगा। इस ऑल न्यू एप्लिकेशन के जरिए आधार कार्ड होल्डर्स अपने नाम, पता, जन्मतिथि समेत कई अहम जानकारियां घर बैठे ही ठीक कर सकेंगे।
ऐप में क्या-क्या होगा खास?
रिपोर्ट्स के अनुसार इस ऐप में AI और Face ID टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे एक सेफ इंटरफेस मिलेगा और आसान आधार अपडेट का ऑप्शन भी मिलेगा। ऐसा भी कहा जा रहा है कि नवंबर से केवल बायोमैट्रिक अपडेट यानी फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन के लिए ही आधार केंद्रों पर जाना होगा। ऐप से कागजी प्रोसेस कम होगा, धोखाधड़ी के मामले घटेंगे और प्रोसेस फास्ट व आसान होगा।
कौन-कौन से डॉक्यूमेंट होंगे सपोर्टेड?
UIDAI का प्लान है कि ऐप सीधे सरकारी सोर्स से यूजर्स का डेटा ऑटोमैटिकली फेच करेगा। इसमें जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, मनरेगा से जुड़े रिकॉर्ड, बिजली बिल की डिटेल्स शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।