Move to Jagran APP

पैसेंजर सेफ्टी होगी और भी बेहतर, पूर्वी रेलवे AI का ले रहा सहारा

पैसेंजर सेफ्टी को बेहतर करने के लिए रेलवे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद ले रहा है। पूर्वी रेलवे के CPRO कौशिक मित्रा ने कहा कि लेटेस्ट एडवांस्डमेंट में लोकोमोटिव के लिए एआई-संचालित व्हील भविष्यवाणी सॉफ्टवेयर है। जो लोकोमोटिव व्हील डाइमेंशन की अच्छे तरीके से जांच करता है और ऐसा होने से खामियां होने की संभावना बहुत कम हो जाती है।

By Agency Edited By: Yogesh Singh Updated: Mon, 20 May 2024 08:00 PM (IST)
Hero Image
यात्रियों की सेफ्टी बेहतर करने के लिए पूर्वी रेलवे एआई की मदद ले रहा है।
आईएएनएस, नई दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दखल-अंदाजी हर सेक्टर में तेजी से बढ़ रही है। अब पूर्वी रेलवे ने भी यात्रियों की सेफ्टी को बेहतर करने के लिए एआई बेस्ड टेक्नोलॉजी को अपनाने की ओर रुख कर लिया है।

शनिवार को पूर्वी रेलवे के CPRO कौशिक मित्रा ने कहा कि लेटेस्ट एडवांस्डमेंट में लोकोमोटिव के लिए एआई-संचालित व्हील भविष्यवाणी सॉफ्टवेयर है। लोगों की सेफ्टी बेहतर करने के लिए रेलवे भी एआई का सहारा ले रहा है।

एआई से बेहतर होगी सेफ्टी 

उन्होंने कहा कि यह सॉफ्टवेयर लोकोमोटिव व्हील डाइमेंशन की अच्छे तरीके से जांच करता है और ऐसा होने से खामियां होने की संभावना बहुत कम हो जाती है। उन्होंने कहा कि क्लाउड-बेस्ड प्लेटफॉर्म व्हील प्रेडिक्शन सॉफ्टवेयर संचालन को सुव्यवस्थित करने और सुरक्षा बढ़ाने के लिहाज से डिजाइन किया गया है।

पहले ही मिलेगा अलर्ट

यह कर्मचारियों को मोबाइल उपकरणों से सीधे व्हील माप इनपुट करने की सुविधा देता है। यह डिवाइस किसी भी घटना के बारे में पहले ही सतर्क करने का दावा करता है। यानी, अगर कहीं रूट पर घिसाव या कोई अन्य स्थिति होगी तो यह पहले ही बता देगा। जिससे उसे सही करने का कर्मियों को समय मिल जाएगा।

ट्रेन चालकों पर निगरानी 

यह सॉफ्टवेयर भविष्य में आने वाली परेशानियों के बारे में तो जानकारी देता ही है साथ ही लोकोमोटिव की संख्या को सटीक रूप से निर्धारित कर सकता है। जिससे सक्रिय रखरखाव योजना को सक्षम किया जा सकता है। एक ऐसी तकनीक पर भी रेलवे के लिए काम किया जा रहा है, जिसकी मदद से ट्रेन चालकों पर नजर रखी जाएगी। अगर कोई ट्रेन चालक आधे सेकंड के लिए भी झपकी लेगा तो उसे अलर्ट कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- HMD Tomcat के लॉन्च से पहले सामने आए स्पेसिफिकेशन, Snapdragon 7s Gen 2 SoC चिपसेट से होगा लैस