पैसेंजर सेफ्टी होगी और भी बेहतर, पूर्वी रेलवे AI का ले रहा सहारा
पैसेंजर सेफ्टी को बेहतर करने के लिए रेलवे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद ले रहा है। पूर्वी रेलवे के CPRO कौशिक मित्रा ने कहा कि लेटेस्ट एडवांस्डमेंट में लोकोमोटिव के लिए एआई-संचालित व्हील भविष्यवाणी सॉफ्टवेयर है। जो लोकोमोटिव व्हील डाइमेंशन की अच्छे तरीके से जांच करता है और ऐसा होने से खामियां होने की संभावना बहुत कम हो जाती है।
आईएएनएस, नई दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दखल-अंदाजी हर सेक्टर में तेजी से बढ़ रही है। अब पूर्वी रेलवे ने भी यात्रियों की सेफ्टी को बेहतर करने के लिए एआई बेस्ड टेक्नोलॉजी को अपनाने की ओर रुख कर लिया है।
शनिवार को पूर्वी रेलवे के CPRO कौशिक मित्रा ने कहा कि लेटेस्ट एडवांस्डमेंट में लोकोमोटिव के लिए एआई-संचालित व्हील भविष्यवाणी सॉफ्टवेयर है। लोगों की सेफ्टी बेहतर करने के लिए रेलवे भी एआई का सहारा ले रहा है।
एआई से बेहतर होगी सेफ्टी
उन्होंने कहा कि यह सॉफ्टवेयर लोकोमोटिव व्हील डाइमेंशन की अच्छे तरीके से जांच करता है और ऐसा होने से खामियां होने की संभावना बहुत कम हो जाती है। उन्होंने कहा कि क्लाउड-बेस्ड प्लेटफॉर्म व्हील प्रेडिक्शन सॉफ्टवेयर संचालन को सुव्यवस्थित करने और सुरक्षा बढ़ाने के लिहाज से डिजाइन किया गया है।पहले ही मिलेगा अलर्ट
यह कर्मचारियों को मोबाइल उपकरणों से सीधे व्हील माप इनपुट करने की सुविधा देता है। यह डिवाइस किसी भी घटना के बारे में पहले ही सतर्क करने का दावा करता है। यानी, अगर कहीं रूट पर घिसाव या कोई अन्य स्थिति होगी तो यह पहले ही बता देगा। जिससे उसे सही करने का कर्मियों को समय मिल जाएगा।