Electricity KYC Update Scam: DoT ने 392 मोबाइल हैंडसेट को बंद करने का दिया आदेश, फ्रॉड में हो रहे थे इस्तेमाल
दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों को भारत भर में इस्तेमाल हो रहे IMEI बेस्ड 392 मोबाइल हैंडसेट को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है। इन मोबाइल का इस्तेमाल साइबर क्राइम और फाइनेंशियल फ्रॉड के लिए हो रहा था। दरअसल ये सभी मोबाइल कुल 31740 मोबाइल नंबर से लिंक थे। इन सभी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल इलेक्ट्रिसिटी केवाईसी अपडेट स्कैम के लिए हो रहा था।
एजेंसी, नई दिल्ली। इलेक्ट्रिसिटी केवाईसी अपडेट स्कैम को लेकर सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। टेलीकॉम डिपोर्टमेंट ने भारत भर में इस्तेमाल हो रहे IMEI बेस्ड 392 मोबाइल हैंडसेट को ब्लॉक करने का फरमान जारी किया है।
इन मोबाइल का इस्तेमाल साइबर क्राइम और फाइनेंशियल फ्रॉड के लिए हो रहा था।न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, एक ऑफिशियल प्रेस रिलीज में मोबाइल हैंडसेट ब्लॉक करने की यह जानकारी सामने आई है।ट
इलेक्ट्रिसिटी केवाईसी अपडेट स्कैम से जुड़े थे मोबाइल
टेलीकॉम डिपोर्टमेंट (Department of Telecommunications) का कहना है कि सरकार द्वारा यह कदम नागरिकों को फ्रॉड एक्टिविटी से बचाने के लिए उठाया जा रहा है।
ये सभी मोबाइल नंबर इलेक्ट्रिसिटी केवाईसी अपडेट स्कैम को लेकर फ्रॉड एक्टिविटी से जुड़े पाए गए हैं। इतना ही नहीं, इन मोबाइल नंबर को लेकर भारतीय नागरिकों ने खुद रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।